माल्या केस: ब्रिटिश अदालत ने भारत से आॅर्थर रोड जेल की कोठरी का विडियो सौंपने को कहा

0
271

लंदन। भगोड़े कारोबारी एवं बंद पड़े किंगफिशर एयरलाइन के मालिक विजय माल्या के मामले की सुनवाई कर रही ब्रिटेन की अदालत ने भारतीय अधिकारियों को तीन सप्ताह के अंदर मुंबई के आॅर्थर रोड जेल की एक कोठरी का विडियो सौंपने का निर्देश दिया, जहां प्रत्यर्पण के बाद विजय माल्या को रखने की योजना है।
Mallya case: British court asked India to hand over the video of the closet of Arthur Road Jail
साथ ही अदालत ने इस हाई प्रोफाइल प्रत्यर्पण सुनवाई में समापन दलीलें रखने की तारीख 12 सितंबर को निर्धारित कर दी। भारत में धोखाधड़ी के आरोपों में वांछित माल्या मंगलवार को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने उपस्थित हुए। वहां बचाव और अभियोजन, दोनों पक्षों ने मुंबई में आॅर्थर रोड जेल की बैरक संख्या 12 पर अपना स्पष्टीकरण रखा।

बैरक संख्या 12 का विडियो दे भारत: ब्रिटिश जज
दलीलों को सुनने के बाद जज एम्मा आरबथनॉट ने भारतीय अधिकारियों से तीन सप्ताह के भीतर आॅर्थर रोड जेल की बैरक संख्या 12 का विडियो सौंपने को कहा ताकि कोठरी में प्राकृतिक प्रकाश (नैचरल लाइट) की उपलब्धता के बारे में संदेह से बचा जा सके। 62 वर्षीय माल्या को वहां मुकदमे से पहले, मुकदमे के दौरान और भारतीय अदालतों द्वारा दोषी ठहराए जाने की स्थिति में हिरासत में रखे जाने की उम्मीद है। न्यायाधीश ने कहा, ‘मैं बैरक संख्या 12 का विडियो देखना चाहूंगी कि खिड़कियां कहां हैं, उसे नैचरल लाइट के अभाव में दिन में शूट किया जाना चाहिए।’ उन्होंने मामले में सभी पक्षों को विडियो प्रदान करने के लिए तीन सप्ताह की समय-सीमा निर्धारित की।

माल्या के वकील ने दी चुनौती
दरअसल, माल्या के बचाव दल का नेतृत्व कर रहीं बैरिस्टर क्लेयर मॉन्टगोमरी ने आॅर्थर रोड स्थित मुंबई के केंद्रीय कारागार की बैरक संख्या 12 की तस्वीरों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘बिल्डिंग के अंदर बिल्डिंग में प्राकृतिक रोशनी का पहुंचना मुश्किल है क्योंकि सूर्य का प्रकाश जेल की बिल्डिंग में दूसरी बिल्डिंग से होकर नहीं पहुंचता।’

उन्होंने कहा, ‘तस्वीरों में ऐसा जान पड़ता है जैसे नैचरल लाइट हो।’ उसके बाद उन्होंने जेल बैरक के दरवाजे पर बनी ग्रिल पर पड़ी छाया को चिन्हित करते हुए कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि यह प्राकृतिक रोशनी से बनी छाया हो। बैरिस्टर ने बैरक की कुछ तस्वीरों को चुनौती देनेवाली ब्रिटेन के कारा विशेषज्ञ डॉ. एलन मिशेल की तरफ से लिखित सामग्री सौंपी भी कोर्ट को सौंपी।

अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार है आॅर्थर रोड जेल: अधिकारी
इधर, भारतीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि आॅर्थर रोड जेल में कैदियों के उपचार के लिए समुचित चिकित्सा सुविधाएं हैं जहां माल्या को विचाराधीन कैदी के रूप में सुरक्षा मिलेगी। यह जेल अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार उच्च सुरक्षा प्राप्त जेल है। केंद्र सरकार ने आॅर्थर रोड जेल के कैदियों को मिली सुरक्षा का पहले ही मूल्यांकन किया था और उसकी रिपोर्ट ब्रिटिश अदालत को सौंपी थी।

बकाया चुकाने को तैयार हूं: माल्या
बहरहाल, सुनवाई के लिए मंगलवार सुबह अदालत पहुंचे माल्या ने अपने बकाये का निपटारा करने के लिए भारतीय अदालतों को की गई पेशकश दोहराई। उन्होंने कहा, ‘मैंने बकाये का निपटारा करने के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट को व्यापक पेशकश की है। धन चुराने, धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के आरोप पूरी तरह गलत हैं। अब संपत्तियां अदालत के पास हैं। मैं अदालत के हाथों में हूं। मुझे उम्मीद है कि यह सब खत्म होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने कर्नाटक उच्च न्यायालय को बिना शर्त की गई अपनी पेशकश में किसी दया याचिका या प्ली बार्गेनिंग को शामिल नहीं किया है।’ उन्होंने कहा, ‘अंतत: अदालत इस बारे में फैसला करेगी।’