पार्टी कार्यकर्ता के साथ पिटाई मामले में विधायक तलब, पार्टी ने संगठन से मांगी रिपोर्ट

0
319

भोपाल। शाजापुर में जिला भाजपा कार्यालय में विधायक अरुण भीमावद के समर्थकों द्वारा भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुनील देथल के साथ मारपीट की घटना को प्रदेश भाजपा ने भी संज्ञान में लिया है। इस मामले में पार्टी ने संगठन स्तर पर रिपोर्ट तलब की है। प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह के पास मामले की विस्तृत रिपोर्ट पहुंचने के बाद विधायक भीमावद एवं भाजयुमो के नेता को भोपाल तलब किया जाएगा।
Called MLA in case of beating with party worker, party seeks report from the organization
संगठन सूत्रों ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों से सुलह करने को कहा गया है। इसके लिए कुछ स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। यदि सुलह नहीं होती है तो फिर गुणदोष के आधार पर पार्टी एक पक्ष को अनुशासनहीनता को नोटिस भी थमा सकती है। विधायक भीमावद ने बताया कि उसने प्रदेश संगठन को घटना से अवगत करा दिया है। आरोप निराधार हैं। हालांकि इस मामले में प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह एवं भाजयुमो अभिलाष पाण्डेय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

विधायक के खिलाफ एफआईआर
अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता के साथ समर्थकों के द्वारा पिटाई के मामले में पुलिस ने जिलाध्यक्ष देथल की रिपोर्ट पर विधायक अर्स्ण भीमावद, भाजपा के मोहन बड़ोदिया मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाटीदार, नगर महामंत्री आशीष नागर, नगर उपाध्यक्ष गोविंद नायक, एल्डरमैन स्वामी सोनी व समर्थक प्रज्ञेश शर्मा के विर्स्द्ध धारा 323, 294, 506 व 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया। विधायक समर्थकों की शिकायत पर युवा मोर्चा नेता पर भी मामला दर्ज किया है।