मुख्यमंत्री का अफसरों का फरमान, संबल योजना का एक भी हितग्राही छूटा तो कलेक्टर होंगे जिम्मेदार

0
320

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैदानी अफसरों से निर्देश दिए हैं कि संबल योजना के हितग्राहियों को हर हाल में लाभ मिलना चाहिए। यदि कोई पात्र लाभ से वंचित रहता तो इसकी जि मेदारी तय की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि हर सप्ताह इसकी समीक्षा करें, यदि पात्र लाभ से वंचित रहता है तो इसकी जिम्मेदारी उनकी होगी। चौहान ने कहा कि वे स्वयं भी प्रत्येक सोमवार को योजना की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कलेक्टरों और संभागायुक्तों से चर्चा के दौरान यह बात कही।
If the officers of the Chief Minister decreed a single benefit of the Sambal Yojana, the collector will be responsible
मुख्यमंत्री ने कहा कि संबल योजना का मैदानी स्तर पर प्रभाव दिखाई देने लगा है। संबल योजना गरीब की जिंदगी को आसान बनाने का प्रयास है। उन्होंने अफसरों से कहा कि आगामी समय में कई कार्यक्रम होना है, जो समाज के लिए हैं। 9 अगस्त को आदिवासी बाहुल्य 20 जिलों में आदिवासी दिवस मनाया जायेगा। इसका आयोजन जन-उत्सव के रूप में उत्साह और धूमधाम के साथ होगा।

मुख्यमंत्री ने उत्सव में शामिल होने के लिये शासकीय सेवकों को ऐच्छिक अवकाश की सुविधा देने और आदिवासी जिले एवं विकासखण्ड में अवकाश रखने के निर्देश दिये। इसी तरह शहीदों के परिवारों में यह भाव जागृत करने के लिये शहीद स मान दिवस का आयोजन 14 अगस्त को किया जायेगा। इस दिन सीमाओं पर और आंतरिक सुरक्षा के लिये शहादत देने वाले वीर शहीदों के गांव में उनकी स्मृति में स मान कार्यक्रमों में उनके परिवारों का स मान किया जाये।

चौहान ने कहा कि मिल-बांचें मध्प्रदेश कार्यक्रम का आयोजन 17 अगस्त को पूरे प्रदेश में किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन पूरी गरिमा और उत्साह के साथ और सामाजिक सहयोग से किया जाये। प्रदेश के 33 हजार से अधिक विद्यालयों में मिल-बांचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत प्रतिष्ठित नागरिक विद्यालयों में जायेंगे।

21 करोड़ के बिजली बिल माफ
विद्युत बिल सरल योजना में 36 लाख से अधिक परिवारों का पंजीयन हुआ है। योजना के तहत 10 लाख 67 हजार से अधिक विद्युत बिल जारी किये गये हैं। बिल समाधान योजनान्तर्गत 61 लाख पात्र लोगों का पंजीयन किया जा चुका है तथा 21 करोड़ रुपए के बकाया बिजली बिल माफी के प्रमाण-पत्र भी वितरित किये जा चुके हैं। संबल योजना के 80 लाख स्मार्ट कार्ड वितरित हो चुके हैं। कुल एक लाख 53 हजार से अधिक संबल सहयोगियों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शिका प्रदान की गई है।