चार सीटों पर 68 कांग्रेसियों ने की टिकट की दावेदारी, चर्चा करने पहुंचे पार्टी के दिग्गज

0
191

जबलपुर। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां पार्टियां तैयारियों में जोर शोर से लगी हैं लेकिन सियासी दल टिकट फायनल करने में जितनी देरी कर रहे हैं। उतनी ही तेजी से टिकट के दावेदार भी बढ़ते जा रहे हैं। आपको जान कर हैरानी होगी कि जबलपुर ग्रामीण की चार विधानसभा सीटों से कांग्रेस के 68 नेताओं ने अपने टिकट की दावेदारी ठोकी है, सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगा होगा लेकिन यह सच है।
68 Congressmen in four seats, party leaders, who came to discuss the ticket
कांग्रेस पार्टी से इन टिकट के दावेदारों ने अपना बायोडाटा पार्टी संगठन को भेजा था जिनसे, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी हर्षवर्धन सकपाल ने जबलपुर आकर वन-टू-वन चर्चा की। इस दौरान हर्षवर्धन सकपाल के साथ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक अब्दुल हन्नान भी थे जिन्होंने जबलपुर के भेड़ाघाट में एक निजी होटल में टिकट के दावेदारों से लंबी चर्चा हुई। वहीं जबलपुर की ग्रामीण सीटों से दावेदारों की तादात को देखकर दोनों ही नेता हैरान नजर आए।

जबलपुर की बरगी सीट से 31, पनागर सीट से 22, पाटन सीट से 8 जबकि, सिहोरा सीट से 7 कांग्रेस नेताओं ने टिकट की दावेदारी पेश की है। दावेदारों से इस वन-टू-वन चर्चा के दौरान भेड़ाघाट में कांग्रेस नेताओं का मजमा लग गया। यहां कुछ दावेदार बाहरी दावेदारों का विरोध करते नजर आए तो कुछ ने अपनी दावेदारी मजबूत बताते हुए भी फैसला पार्टी संगठन पर छोड़ा और मिलजुल कर चुनाव लड़ने की बात कही। पर्यवेक्षक अब्दुल हन्नान ने दावेदारों की इतनी बड़ी तादात को पार्टी के लिए अच्छा बताया है और टिकटार्थियों को एकजुटता से चुनाव लड़ने का मंत्र दिया है।