भाजपा से नाराज पाटीदार समाज पहुंचा कांग्रेस से टिकट मांगने, कमलनाथ से कही दिल की बात

0
279

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी वर्गों को खुश करने के लिए कांग्रेस जी-जान से कोशिश में जुटी है। हाल ही में कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में पाटीदार समाज की बैठक आयोजित की, जिसमें पार्टी ने समाज की समस्याएं जानीं। इधर पाटीदारों ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से समाज के लोगों को टिकट देने की मांग की है।
Angered by the BJP, the Patidar Samaj reached the Congress, demanding ticket from the Congress, something of Kamal Nath
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है। दोनों ही पार्टियां नहीं चाहती कि कोई भी वर्ग उससे नाराज हो। ऐसे में कांग्रेस पाटीदार समाज को अपनी ओर आकर्षित करने में लगी हुई है, क्योंकि पाटीदार समाज की आबादी 50 लाख है, जो सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इसलिए कांग्रेस ने यह बैठक आयोजित कर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की।

वहीं पाटीदार समाज के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र पाटीदार का कहना है कि अगर कांग्रेस समाज के 15 सीटों पर प्रत्याशियों को चुनाव में उतारती है, तो समाज उन्हें वोट देगा। साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि किसान आंदोलन के समय उनके लोगों को अपमानित किया गया है। मालवा और निमाड़ में पाटीदारों का पूरा समर्थन देने का आश्वासन देते हुए उन्होंने टिकट की मांग की है।