संवैधानिक पद पर का दुरूपयोग कर रहे स्पीकर: शोभा ओझा

0
929

भोपाल। प्रदेश कांगे्रस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा पर इटारसी के कांगे्रस नेता रमेश बामने और उनके परिवार को राजनैतिक विरोध के चलते अकारण प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक पद और सत्ता का खुला राजनैतिक दुरूपयोग है। इससे अनुसूचित जाति के प्रति भाजपा के दृष्टिकोण का भी पता चलता है।
Speaker doing misuse of constitutional post: Shobha Ojha
शोभा ओझा के अनुसार बामने ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया है। उन्हें राजनीतिक दृष्टि से झूठे केस में फसाया गया है। जबकि स्वयं सीतासरन शर्मा के परिवार ने होशंगाबाद की बेशकीमती सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर वहां दुकाने तान दीं। कलेक्टर की जांच में भी यह बात साबित हो गयी है।

ओझा ने कहा कि सीतासरन शर्मा विद्वेष के कारण कांगे्रस के लोगों को अकारण परेशान करने का काम कर रहे हैं। संवैधानिक पद पर रहते हुए उनसे ऐसी उ मीद नहीं की जा सकती। शर्मा स्वयं विधानसभा में षड्यंत्रपूर्वक की जा रही नियुक्तियों को लेकर विवाद में घिर चुके हैं और अपने प्रभाव का उपयोग करके कांगे्रसजनों को झूठे केसों में फंसा रहे हैं। ओझा ने कहा कि सीतासरन शर्मा को हाईकोर्ट द्वारा पिछले लगभग ढाई वर्षों से लगातार नोटिस तामील किया जाता रहा, लेकिन तामील कतार्ओं को वे कहीं नहीं मिले।