आज दोस्ती का दिन, न भूलें दोस्तों को

0
1552
  • आज फ्रेडशिप डे है. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे खून के रिश्ते की जरूरत नहीं होती. जरा सोच कर देखिए बिना दोस्तों की जिंदगी कितनी बोरिंग सी लगती है. हम किसके साथ अपने दिल की बात शेयर करते और बातों-बातों में किसकी टांग खिंचते. हंसी-मजाक, रूठना- मनाना बस यही है दोस्ती. वैसे तो दोस्ती का कोई एक नहीं होता. लेकिन क्या आप जानते हैं.. फ्रेंडशिप डे आखिर अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है..
    आइए जानते हैं क्या है फ्रेंडशिप डे का इतिहास
    दोस्ती के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले इस दिन की शुरूआत साल 1919 में सबसे पहले हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जोस हॉल ने दोस्ती मनाने का सुझाव दिया था.
  • 1935 में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी.
  • इसे पहली बार अमेरिका में मनाया गया था.
  • इस अवसर पर दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड, कार्ड, गिफ्ट्स दिए जाते हैं.
  • आपको बतादें साल 1997 में मिल्न के कार्टून किरदार विन्नी द पूह को संयुक्त राष्ट्र ने दोस्ती का अंतराष्ट्रीय दूत चुना.
  • भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, लेकिन दक्षिण अमेरिकी देशों में जुलाई महीने को काफी पावन माना जाता है. इसलिए जुलाई के अंत में ही इस दिन को मनाया जाता है. बांग्लादेश और मलेशिया में डिजिटल कम्यूनिकेशंस के तहत यह दिन ज्यादा चर्चित हो गया है. यूनाइटेड नेशंस ने भी इस दिन पर अपनी मुहर लगा दी थी.
  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी देशों में यह समय ऐसा होता है, जब दूर-दूर तक किसी पर्व-त्योहार की छुट्टी नहीं होती. साल 1958 के 30 जुलाई को औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (विश्व मैत्री दिवस) की घोषणा की गई थी.
  • करीब 60 साल पहले 1958 में पहली बार फ्रेंडशिप डे को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुई जब दक्षिण अमेरिका के कई देश खासतौर पर परागवे में फ्रेंडशिप डे मनाया गया.
    Today is the day of friendship, do not forget to friends
    प्रीति पेटल्स फ्रेंड्सशिप डे सेलीब्रेशन

    दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है, जो हर रिश्तें से अनमोल होता है, ये हमें जोड़ता है एक ऐसे बंधन में, एक ऐसे शख्स से जो हमारे लिए बहुत खास होता है, जो हमरे हर सुख-दुख में हमारा साथ देने के लिए हर दम तैयार रहता है, जिससे हम अपने दिल की हर बात कर सकते हैे दोस्ती, जो न कसी उम्र की मोहताज होती है न किसी धर्म की, दोस्त न तो गरीब होता है न अमीर,वो बस दोस्त होता है, वो बस हमारा अपना होता है। दोस्ती के इसी अनमोल रिश्ते को प्रीटी पेटल्स ग्रुप आॅफ फाउंडेशन स्कूल्स के बच्चों ने अनोखे सन्देश के साथ मनाया।यह सन्देश दिया की “हमसे दोस्ती करलो” इस अवसर पर स्कुल के बच्चे पिली ड्रेस में आये एवं एक दुसरे को पीले फूल देकर फ्रेंडशिप बैंड बाँधा। इस अवसर पर स्कुल की तरफ से इन बच्चों को पिले रंग की मिठाई खिलाई गयी।
    ———

    फ्रेंड्स फार एवर हमारा ग्रुप है, इसमें हम सारे दोस्त मिलकर सोशल वर्क करते हैं। छोटे- गरीब बच्चों के लिए काम करते हैं। साथ ही हम अक्सर ग्रुप की पार्टी किया करते हैं साथ में एक दूसरे की खुशियों में भी शामिल होते हैं। गम में भी साथ रहते हैं। अगर माने तो हमारा ग्रुप एक परिवार है। कई बार हम बच्चों को भी ग्रुप में लाकर दोस्ती का मतलब बताते हैं। हमारे इस ग्रुप में कई लोग और शामिल होना चाहते हैं पर हमारा मानना है कि दोस्ती तो मन से होती है, अब हम किसी नए मेंबर को फ्रेंड्स ग्रुप में कम ही शामिल करते हैं। हालांकि हमारे इस फ्रेंड्स ग्रुप को देखकर भोपाल में कई ऐसे गु्रप बने हैं। दोस्त हैं सदा के लिए
    भूमिका रमानी, कशिश सोनम, मुस्कान, रूही, राधिका, नीतू, प्रियंका
    ———

    एक शाम दोस्ती के नाम, दोस्ती का रिश्ता हर रिश्ते से बड़ा होता है। एक यही रिश्ता है जो इंसान खुद बनाता है, वर्ना हर रिश्ता जन्म से ही नाम में मिलता है। ताज आज इसी दोस्ती को सेलीब्रेट करने के लिए हम मिले। बोटिंग की, दरगाह पर धागा बांधकर अपनी दोस्ती के लिए दुआएं मांगी, एक दूसरे को फें्रडशिप बैंड बांधकर एक दूसरे से यह वादा किया कि जीवन में सारे सुख-दुख एक दूसरे बांटेगें और हर वर्ष इसी तरह मिलते रहेंगे।
    रचना शिवानी, नेहा सोनी, भूमिका बिरथरे, शालिनी गुप्ता


“BBF”group बेस्ट फ्रेंड्स फार एवर हम सब ग्रुप के मेम्बेर्स एक फैशन शो इवेन्ट मे मिले थे। तब से हम सब की ,फ्रेंड्स शिप हैं!हम सब फ्रेंड्स एक फैमिली के जैसे हैं। हमारे ग्रुप मे चाहे कोई खुश या गम का पल हो। हमारा ग्रुप फ्रेंड्स हमेशा एक साथ रहते हैं।
पिंकी, कंचन, नीता, रितुु, महक, साध्वी, अंजना, खुशी, सीमा, कोमल, संध्या, सुनैना, शोभा, नीलकमल, सुष्मा।


“Crazy Creatives” is compromised of 12 women entrepreneurs who believe in improving the society. We take time out of our busy schedules for various social ventures while also participating in entertaining activities. A part of the collection of our fund goes to charity. ” Happy Friendships Day
Rakhshan Zahid, Rajyashri Singh, Shubhra Saxena, Sehba Farhat, Shweta Ohja, Vandana Singh, Khushbu Rahul Jain


Friendship is that part of our life which we can’t explain in words, in short it can be said that friends are the most important ingredient in this recipe of life. Friendship day is the perfect occasion to let our friends know how much they are needed and loved. Wishing that all of us sail in the boat of friendship & do not permit the waves of indifference in our lives……. Happy Friendship Day
Sajee, Anuradha, Vinod, Damyanti, Usha, Rama, Latesh, Rashmi, Shubhda, Anju