रायपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसमें अब तक 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस को कोंटा और गोलापल्ली इलाके में 100 से ज्यादा नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व फोर्स के जवानों ने अभियान शुरू किया। मुठभेड़ वाली जगह से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद मिला। बैकअप फोर्स को तैयार रखा गया है।
14 Naxalite piles in encounter between soldiers and Naxalites in Sukma of Chhattisgarh
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दो अगस्त को नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि नक्सली सरेंडर करके मुख्य धारा में आएं या मरने के लिए तैयार रहें। तीन अगस्त को दोरनापाल (सुकमा) में नक्सलियों ने बैनर लगाकर स्वीकार किया था कि एक साल में 206 नक्सली मारे गए, इनमें 72 महिलाएं थीं। सबसे ज्यादा नक्सली दंडकारण्य क्षेत्र में मारे गए हैं। यहां जवानों ने 150 नक्सलियों को ढेर किया।
इस साल की तीन बड़ी घटनाएं :2 मार्च को तेलंगाना पुलिस की मदद से छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 6 महिला कमांडर समेत 10 नक्सली मारे गए। 22 अप्रैल को पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मुठभेड़ के बाद 37 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। 19 जुलाई को बीजापुर में 8 नक्सली मारे गए।