गुजरात में मंदिर बनाने के लिए लोगों ने खूब किए दान, तीन घंटे में इकट्ठे हुए 150 करोड़ रुपए

0
499

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में विश्व उमिया फाउंडेशन के उद्घाटन समारोह में लोगों ने खूब दान किए। रविवार को यहां पाटीदार समुदाय ने तीन घंटे के अंदर 150 करोड़ रुपये जुटाए, यानी हर घंटे यहां 84 लाख रुपये आए। यहां 40 एकड़ पर विश्व उमियाधाम मंदिर और सामुदायिक कॉम्प्लेक्स बन रहा है, जिसके लिए रुपये जमा करने की अपील की गई थी। इस प्रॉजेक्ट को साल 2024 तक पूरा होना है।
People donated enough to build temples in Gujarat, collected 150 crores in three hours
1,000 करोड़ रुपये के इस प्रॉजेक्ट में देवी उमिया माता का मंदिर बनना है। उमिया माता, पाटीदार समुदाय की दो बड़ी उपजाति कडवा पाटीदारों की कुलदेवी मानी जाती हैं। यहां बनने वाले कॉम्प्लेक्स में एक अस्पताल, स्वास्थ्य सुविधाएं, खेल और सांस्कृतिक कॉम्प्लेक्स बनेगा। इसके अलावा एक शिक्षण संस्थान, लड़के-लड़कियों के लिए हॉस्टल और कई दूसरी सुविधाएं यहां उपलब्ध होंगी।

पटेल भाइयों का बड़ा योगदान
प्रॉजेक्ट कॉर्डिनेटर और बीजेपी के सदस्य सीके पटेल ने कहा, ‘विश्व उमिया फाउंडेशन ने इस प्रॉजेक्ट के लिए 100 करोड़ रुपये जुटाने की अपील की थी। रविवार को उन्हें 150 करोड़ रुपये मिले।’  उन्होंने बताया कि मुंबई में रह रहे एक पटेल भाइयों ने सबसे बड़ी रकम 51 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। ये पटेल भाई मेहसाणा के नदासा गांव के रहने वाले हैं।

मंगल (93) और नारन पटेल (88) दोनों भाई मुंबई में जमीन के व्यवसाय से जुड़े हैं। उनके मुंबई के वाकेश्वर, गोरेगांव और दादर क्षेत्रों में प्रॉजेक्ट चल रहे हैं। परिवार का कहना है कि उन्होंने उमिया माता के मंदिर के लिए सात साल पहले गोरेगांव में जमीन दान दी थी। इन दोनों भाइयों ने हरिद्वार में उमिया माता के मंदिर के लिए 71 लाख रुपये भी दान दिए थे।

शुरूआती प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक
विश्व उमिया फाउंडेशन के केंद्रीय दफ्तर का उद्घाटन गुजारत के डेप्युटी सीएम नितिन पटेल ने रविवार को किया। प्रॉजेक्ट के कन्वीनर आरपी पटेल ने कहा कि अभी प्रारंभिक प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही है। फंड जुटाने के लिए और मीटिंग की जाएंगी।