पटना: बिहार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के उपर इस्तीफे की तलवार लटक रही है. हालांकि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भले ही कहा था कि किसी को अकारण जिम्मेदार ठहराकर इस्तीफा कैसे लिया जा सकता है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगर कुछ भी साक्ष्य सामने आता है तो वो इस्तीफा लेने में देर नहीं करेंगे.
Muzaffarpur Rape Scandal: Increased problems of the Social Welfare Minister, the hanging sword of resignation
अब मुजफ्फरपुर मामले की जांच में लगे अधिकारियों को प्रारंभिक छानबीन में पता लगा है कि मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर वर्मा मामले में मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के संपर्क में थे. बृजेश ठाकुर के फोन की कॉल डिटेल से यह जानकारी सामने आई है. ऐसे में मामला और गरमा सकता है.
आपको बता दें कि पहले से ही यह आरोप लगाया जा रहा था कि मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर और मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर वर्मा के बीच काफी नजदीकी थी और दोनों ने कई बार दिल्ली और अन्य जगहों पर एक साथ यात्रा की थी. जिसका भुगतान अपने ट्रैवल एजेंट के माध्यम से किया था लेकिन फिलहाल इसके कोई दस्तावेज जांच टीम को नहीं मिले हैं.
जांच में लगे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैवल एजेंट का रिकार्ड खंगालने पर शायद कुछ सबूत उनके हाथ लग जाये. दूसरी तरफ, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के भी कई नेता मान रहे हैं कि अगर बृजेश के उपर मेहरबानी के कोई सबूत सामने आये या बृजेश की कृपा से मंत्री या उनके परिवार के लोगों ने कुछ हासिल किया है तो मंत्री का जाना तय है. अब दोनों के बीच संपर्क का पता लगने पर यह मामला तूल पकड़ सकता है.