नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में तीन जज जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस विनीत सरन और जस्टिस के एम जोसेफ ने शपथ ली. सीजेआई दीपक मिश्रा ने तीनों जजों को शपथ दिलाई. इन तीन नियुक्तियों के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 25 हो गई है, जबकि कोर्ट में 31 जजों के पद हैं.
CJI Deepak Mishra administers oath to three judges, the number of judges in the Supreme Court is 25
जस्टिस इंदिरा बनर्जी सुप्रीम कोर्ट के 68 साल के इतिहास में आठवीं महिला जज हो गई हैं और पहली बार सुप्रीम कोर्ट में एक साथ तीन महिला जज होंगी. इससे पहले दो महिला जज ही कोर्ट में रह चुकी हैं. हालांकि कुछ जजों और कानून के जानकारों ने जस्टिस के एम जोसेफ की नियुक्ति तीनों में आखिरी करने पर सवाल उठाए हैं तो वहीं केंद्र सरकार ने कहा है कि इस दलील में कोई दम नहीं है.
सोमवार की सुबह सुप्रीम कोर्ट के कुछ जजों ने उखक दीपक मिश्रा को केंद्र के जस्टिस के एम जोसेफ की वरिष्ठता में दखल देने पर आपत्ति जताई क्योंकि वो जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस विनीत सरन के बाद शपथ लेंगे और जूनियर हो जाएंगे जबकि पहली बार उनकी सिफारिश जनवरी में की गई थी. उखक ने उन्हें केंद्र से बात करने का भरोसा दिलाया.
AG के के वेणुगोपाल से बात भी की. वहीं केंद्र इस पर इस कदम को सही ठहरा रहा है. केंद्र की दलील है कि वरिष्ठता के मामले में जस्टिस जोसेफ जस्टिस बनर्जी और जस्टिस सरन के पीछे हैं. जस्टिस बनर्जी चौथे नंबर पर व जस्टिस सरन पांचवें नंबर पर हैं, जबकि जस्टिस जोसेफ 39वें नंबर पर हैं.