विदिशा : कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को लगता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (संघ) से अनुशासन सीखना चाहिये. बाबरिया ने कार्यकर्ताओं को ये पाठ विदिशा में पढ़ाया. सोमवार को विदिशा जिले में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और चिमन पटेल के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, वजह मंच साझा करने को लेकर उठा विवाद.
Congress activist again in Vidisha, Babriya said: Learn from the Congress worker union discipline
प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया विदिशा में कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान मंच पर शमशाबाद से पिछला चुनाव हार चुके सिंधू विक्रम सिंह को जगह नहीं मिलने से उनके समर्थक नाराज हो गये. जगह को लेकर कांग्रेस कार्यकतार्ओं में तकरार हुई, बाबरिया मंच से शांति बनाये रखने की अपील करते रहे लेकिन झगड़ा नहीं रूका.
चिमन भाई ने विरोध किया तो कुछ कार्यकर्ता उन्हें भी मारने दौड़े, युवा कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने घेराबंदी कर चिमन पटेल को पिटने से बचाया. इसके बाद बाबरिया ने मंच से कहा कि संघ का अनुशासन और मातृभूमि के लिये प्रेम अनुकरणीय है. बाद में मीडिया के सवाल पर अपनी बात दुहराते हुए बाबरिया ने कहा ” आरएसएस की दुहाई क्योंकि दुनिया में वो जो अच्छा काम कर रहे हैं अनुशासन को लेकर, पंडित नेहरू ने चीन के साथ लड़ाई में उनका जो उपयोग किया था उसके बाद में भी, उनकी जो उपलब्धि है उसे सराहने में हमें कोई संकोच नहीं है.”
इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ रीवा में कथित रूप से पार्टी कार्यकतार्ओं का झगड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत राहुल गांधी तक से हुई थी. इस मामले में प्रदेश कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह कांग्रेस कार्यकतार्ओं को पार्टी से निकाल दिया था. वैसे मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया था कि पार्टी एकजुट है और कोई नेता नाराज नहीं है.