मप्र विस चुनाव: महिला उम्मीदवारों पर भाजपा कर रही फोकस, बेदाग युवाओं को भी मिल सकता है मौका

0
414

कंचन किशोर

भोपाल । प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी युवा और महिला उम्मीदवारों पर फोकस कर रही है। युवा चेहरों में ऐसे नेता भी हो सकते हैं जिनके पास भले ही छोटा राजनीतिक लेकिन बेदाग रिकॉर्ड हो। पार्टी सूत्रों की माने तो इस बार की सूची में भाजपा नए ऊजार्वान और युवा चेहरों को बड़ी संख्या में टिकट देगी। इसके लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भोपाल पहुंच चुकी टीम ने बाकायदा कारपोरेट स्टाइल में काम-काज शुरू कर दिया है।
MP Vishnu Elections: Focusing BJP on female candidates, untimely youth can get chance
जानकारी के मुताबिक अमित शाह की टीम ने ही इस ओर ध्यान दिलाया है। पार्टी और संघ भी इससे सहमत है। आगामी चुनावों के मद्देनजर टीम मध्यप्रदेश से ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर भी नजर रख रही है। पार्टी और संघ के पदाधिकारियों के फीडबैक के साथ शाह टीम के सर्वे को टिकट का आधार माना जाएगा। हालांकि करीबी सूत्र बताते हैं कि इस बार के चुनाव में भाजपा की रणनीति केवल अमित शाह पर टिकी होगी। वे स्वयं हर सीट पर उम्मीदवार का चयन करेंगे। इसके लिए सभी 230 सीटों पर निगाह रखी जा रही है। आने वाला समय बताएगा कि अमित शाह की पसंद कौन होते हैं

भाजपा के पदाधिकारियों ने साफ किया है कि इस बार के चुनावों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चुनाव समिति के पदाधिकारी, संघ और पार्टी सर्वे की रिपोर्ट और उम्मीदवार की वर्तमान जिम्मेदारियों के आधार पर टिकट फायनल किए जाएंगे। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने कई बिंदुओं को आधार बनाकर सर्वे कराया है, वोटरों से निकटता, जन समुदाय और गांवों में पकड़ वाले नए चेहरों को मौका देना तय हुआ है।

शाह की टीम ने दिए नाम :
भोपाल पहुंच चुकी शाह टीम ने पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों और प्रकोष्ठ आदि में जिम्मेदारी निभा रहे युवा और महिलाओं के नाम पर पड़ताल शुरू कर दी है। टीम के अनुसार यह चुनाव पार्टी की सेकंड लाइन तैयार करने में भी मददगार साबित हों, इसके लिए चुनिंदा सीटों पर फेरबदल और युवाओं को मौका दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक धनंजय शर्मा उज्जैन, प्रेम अग्रवाल देवास, राजेंद्र सातलकर इंदौर, आकाश विजयवर्गीय महू, राजकुमार गुप्ता सीहोर, सुखप्रीत कौर विदिशा , उत्तम ठाकुर अमरवाड़ा , मोहित गर्ग बैतूल, मनोरंजन मिश्रा और राहुल कोठारी भोपाल, एकलव्य गौर इंदौर, देवेंद्र तोमर ग्वालियर, सुकर्णा मिश्रा डबरा, आदि के नाम सामने आए हैं।

एक नाम एक जिम्मेदारी :
सूत्रों की माने तो पार्टी एक नाम एक जिम्मेदारी का नियम कड़ाई से लागू कर रही है। इसमें पार्टी और निगम या मंडल में पहले से जिम्मेदारी निभा रहे नेताओं को इस बार टिकट से दूर रखा जाएगा। पार्टी के कई नेताओं को सिर्फ इसी शर्त पर निगम या मंडल में जगह दी गई थी, कि वे चुनाव में टिकट नहीं मांगेंगे।
लेखिका व पत्रकार हैं