उपसभापति चुनाव: आप बोली, राहुल मोदी को गले लगा सकते हैं, हमको समर्थन के लिए फोन तक नहीं कर सकते

0
269

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘झप्पी चैलेंज’ दिया है। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी पीएम मोदी को गले लगा सकते हैं तो समर्थन के लिए अरविंद केजरीवाल से रिक्वेस्ट क्यों नहीं कर सकते हैं?’
Sub-election Election: You can embrace the speech, Rahul Modi, can not phone us for support
आप ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए कांग्रेस द्वारा बीके हरिप्रसाद की उम्मीदवारी घोषित किए जाने को विपक्ष की एकता के लिए बाधक बताते हुए इसे एकपक्षीय फैसला करार दिया। पार्टी ने साफ कर दिया है कि आप सदस्य कांग्रेस उम्मीदवार को अब बिना मांगे वोट नहीं देंगे। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से हरिप्रसाद के लिए समर्थन मांगेंगे तब ही आप सदस्य वोट देंगे।

अअढ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार ने राज्यसभा उभसभापति पर उनके कैंडिडेट के समर्थन के लिए फोन किया था लेकिन जेडीयू प्रत्याशी के बीजेपी समर्थित होने की वजह से उन्हें वोट नहीं किया जा सकता।  संजय सिंह ने ट्वीट कर एक तरह से अपनी पार्टी का स्टैंड सामने रखा है।

राज्यसभा सांसद ने इस ट्वीट में लगे हाथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज भी कसा है। संजय सिंह ने लिखा कि राहुल गांधी को अपनी पार्टी के लिए वोट नहीं चाहिए तो अअढ के पास बहिष्कार के सिवा कोई रास्ता नहीं है। संजय सिंह के इस ट्वीट को पार्टी संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट भी किया है।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में आप के तीन सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि उपसभापति पद के लिए विपक्ष की ओर से प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया के दौरान अभी तक गैर कांग्रेसी दलों के सदस्यों के नाम सामने आ रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और कांग्रेस ने अपना ही उम्मीदवार घोषित कर दिया। सिंह ने कहा ‘कांग्रेस तंगदिली से राजनीति करती है।

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में हमने कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवार को बिना मांगे समर्थन दिया था। अब उन्होंने अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है, अगर कांग्रेस अध्यक्ष आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से समर्थन मांगेगे तो वोट देंगे।’ सिंह ने कहा कि केजरीवाल इस संबंध में गुरुवार को ही अंतिम फैसला लेंगे।

कांग्रेस द्वारा समर्थन के लिये अब तक बातचीत की कोई पहल होने के सवाल पर सिंह ने कहा ‘अभी तक न तो कोई संपर्क किया गया, ना ही कोई बातचीत हुयी, इनको अगर हमारा वोट नहीं चाहिये तो जबरन वोट देने से क्या फायदा।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह रवैया विपक्ष की एकता के लिये नुकसानदायक है।