मुंबई। सेंसेक्स ने पहली 38,000 का स्तर छू लिया। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का यह सूचकांक 106.95 अंक की मजबूती के साथ 37,994.51 पर खुला और कुछ मिनटों में ही 38050.12 अंक के रेकॉर्ड आंकड़े पर पहुंच गया। उधर, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी पर भी 43.25 अंक की तेजी से 11,493.25 पर कारोबार की शुरूआत हुई।
New record: 38,000 hajj, Nifty also reached Sensex 11,500
9:34 बजे सेंसेक्स के 31 शेयरों में 17 में खरीदारी का माहौल था जबकि 14 शेयर टूटते नजर आए। वहीं, निफ्टी 50 के 28 शेयरों में मजबूती देखी गई जबकि 22 शेयरों में बिकवाली का माहौल था। इस दौरान बीएसई पर चढ़नेवाले शेयरों में आरकॉम (6.54%), नैशनल ऐल्युमीनियम (6.08%), इंडियन ओवरसीज बैंक (5.54%), क्वालिटी (4.97%) और रिलायंस नेवल एंड इंजिनियरिंग (4.96%) शामिल रहे।
उधर, निफ्टी 50 पर सिप्ला के शेयर 3.64%, आईसीआईसीआई बैंक के 2.97%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 1.82%, बीपीसीएल के 1.30% जबकि इंडियन आॅइल के 1.30% मजबूत हो गए। हालांकि, बीएसई पर एनएमडीसी के शेयरों में 4.86%, जपीपीएल में 2.71%, वकरांगी में 2.66%, नैटको फार्मा में 2.20% और सियेंट के शेयरों में 2.16% की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी 50 पर मारुति के शेयर 1.22%, टाइटन के 1.19%, डॉ. रेड्डी के 1.05%, ओएनजीसी के 0.99% जबकि जील के शेयर 0.85% तक टूट चुके थे।
बहरहाल, 9:52 बजे सेंसेक्स 116.01 अंक यानी 0.31% चढ़कर 38,003.57 जबकि निफ्टी 21.45 अंक यानी 0.19% की मजबूती के साथ 11,471.45 पर था। इस दौरान, निफ्टी पर एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर के शेयरों के अलावा सारे सेक्टर के सूचकांक हरे निशान में थे।