मुंबई। ‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद अब करीना कपूर खान की झोली में अब तक दो फिल्मों की बात कही जा रही थी। अब खबर है कि उनके पास एक और फिल्म का आॅफर आ चुका है। खबर है कि करीना के पास ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ के सीक्वल के आॅफर को स्वीकार कर चुकी हैं और इस फिल्म में अर्जुन कपूर भी नजर आनेवाले हैं।
Arjun Kapoor and Kareena will appear in the sequel of ‘Life in a Metro’!
साल 2007 में आई ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ को बॉक्स आॅफिस पर काफी सफलता मिली थी और दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद भी आई थी। डीएनए में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि अब इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी शुरू हो चुकी है और फिल्म की एक कहानी का हिस्सा करीना कपूर भी होंगी। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के एक अन्य प्लॉट का हिस्सा होंगे अर्जुन कपूर। जहां तक अर्जुन और करीना के ऐक्ट की बात है तो बताया गया है कि दोनों का ट्रैक एक-दूसरे से कनेक्टेड नहीं होगा। फिल्म का निर्देशन अनुराग बासु करने जा रहे हैं।
खबर है कि फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम लगभग पूरा हो चुका है। यदि वाकई इस फिल्म में दोनों नजर आते हैं तो यह फिल्म ‘की ऐंड का’ के बाद एकसाथ उनकी दूसरी फिल्म होगी, जो कि बॉक्स आॅफिस पर काफी सफल रही थी। इससे पहले खबर आ चुकी है कि करीना अक्षय कुमार के साथ ‘गुड न्यूज’ में नजर आएंगे।
करीना की दूसरी फिल्म की बात करें तो हाल ही में खबर आई कि करण जौहर अपनी अगली फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा करीना, आलिया भट्ट, विकी कौशल और जाह्नवी कपूर को कास्ट करने जा रहे हैं। अर्जुन कपूर के पास भी फिल्मों की लाइनें लगी हैं, जिसमें ‘पानीपत’, ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के अलावा ‘संदीप और पिंकी फरार’ जैसी फिल्में हैं।