कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कोई कसर बाकी छोड़ने के मूड में नहीं है। सभी राज्यों को साधने की कोशिश में अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अब पश्चिम बंगाल में एक रैली कर धुर विरोधी ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश करेंगे। पर, शनिवार को होने वाली उनकी रैली से ठीक पहले बंगाल में बीजेपी के खिलाफ पोस्टरबाजी शुरू हो गई है।
Mamta’s citadel today, Amit Shah, on a tour of West Bengal, go back to the BJP poster
अमित शाह की रैली से पहले शुक्रवार को कोलकाता की मेयो रोड पर ‘बंगाल-विरोधी बीजेपी वापस जाओ’ के पोस्टर देखने को मिले। उधर, बीजेपी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अमित शाह की रैली में आनेवाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
दरअसल, शनिवार को ही तृणमूल कांग्रेस भी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ रैली करने वाली है। बीजेपी ने आरोप लगाया है टीएमसी ने उनके कार्यकतार्ओं पर हमला करने के लिए अपनी रैलियां बुलाईं हैं, जिससे उन्हें रैली में आने से रोक सकें। बता दें कि एनआरसी के विरोध में टीएमसी शनिवार को कोलकाता को छोड़कर पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी।
रैली के लिए जुटे हैं बीजेपी नेता
रैली से पहले बीजेपी के नेताओं ने भी ममता को घेरना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की अध्यक्ष पूनम महाजन ने कहा है, ‘2005 में दीदी कुछ और बोलती हैं, 2018 में ठफउ के बारे में कुछ और कहती हैं। इस यू टर्न के खिलाफ, युवाओं के लिए हम यह रैली कर रहे हैं।’
उधर, बंगाल के आसनसोल से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रयो ने भी ट्वीट कर लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने लिखा है- ‘ममता सरकार की कूटनीति तथा बंगाल के लोगों के ऊपर हो रहे अत्याचार का विरोध करने श्री अमित शाह जी आज मेयो रोड, कोलकाता में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। मैं आशा करता हूँ बंगाल के रहने वाले बड़ी तादाद में इस रैली में शामिल होंगे और बंगाल बीजेपी का साथ देंगे।
बीजेपी कार्यकतार्ओं की बस पर हमला
उधर, कुछ अज्ञात लोगों ने नयाबसात इलाके में शुक्रवार देर रात एक बस पर हमला कर दिया। इस बस में अमित शाह की रैली में जाने वाले कार्यकर्ता शामिल थे। हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। चंद्रकोणा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस को जांच में लगा दिया गया है।