डोकलाम रिपोर्ट पर पक्ष और विपक्ष में बनी सहमति, सुषमा और थरूर ने की थी बैठक

0
225

नई दिल्ली। सरकार और विपक्ष के बीच असामान्य गतिरोध के बाद विदेश मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति बीजेपी और विपक्ष के बीच सहमति बनाने में कामयाब रही है। यह सहमति भारत-चीन संबंधों पर एक संसदीय रिपोर्ट की सामग्री को लेकर बनाई गई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार को मीटिंग की और कुछ और गोपनीय बयानों को संशोधित करने पर सहमति बनाई।
Sushma and Tharoor had agreed in favor of the Opposition and Opposition on the Docmal Report
रिपोर्ट में पिछले एक साल से विदेश सचिव विजय गोखले और एस जयशंकर द्वारा प्रस्तुत बयानों को शामिल किया गया है। इन बयानों को गोपनीय माना जाता है, सिर्फ समिति के सदस्य इन्हें सुन सकते हैं। गुरुवार को भी इस रिपोर्ट को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। शुक्रवार को सत्र के खत्म होने से पहले इस काम को पूरा किया जाना था। बीजेपी के कई सदस्यों के उपस्थित न होने से बैठक का कोरम पूरा नहीं हो सका और इसे रद्द करना पड़ा।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली इस संसदीय स्थायी समिति का कार्यकाल अगस्त के अंत में खत्म होने जा रहा है। बीजेपी सांसदों का आरोप है कि कांग्रेस नेता और समिति के प्रमुख शशि थरूर गोपनीय जानकारी सार्वजनिक कर रहे हैं, राष्ट्रीय सुरक्षा इन जानकारियों से जुड़ी हैं।

विपक्ष के नेताओं का मानना है कि सरकार बेवजह इस मामले को तूल दे रही है, खास तौर पर डोकलाम के मुद्दे पर। उन्होंने कहा कि यह इस कारण से हो रहा है क्योंकि समिति के सदस्य के तौर पर राहुल गांधी इन बैठकों में नियमित हिस्सा ले रहे हैं। अंत में गुरुवार को शशि थरूर और विदेश मंत्री के बीच हुई बैठक में इन मुद्दों को सुलझा लिया गया।

विदेश मंत्रालय के एक जॉइंट सेक्रेटरी रिपोर्ट पर काम कर रहे हैं, ताकि कुछ गोपनीय जानकारियों को संशोधित किया जा सके और इसे रिपोर्ट में शामिल किया जा सके। कमिटी के रिकमेंडेशन को अब तक छुआ नहीं गया है। इस पूरे मामले पर अंतिम मुहर अगले हफ्ते लगेगी, इसके बाद इस रिपोर्ट को पेश किया जाएगा। हालांकि इसे पेश करने में कुछ और हफ्तों का समय लग सकता है।