भोपाल। भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल मप्र में चुनावी तैयारियों का फीडबैक लेकर दिल्ली लौट गए हैं। वे जल्द ही पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अपनी रिपोर्ट देंगे। इसके बाद शाह का मप्र का दौरा तय होगा। रामलाल ने समितियों पदाधिकारियों से कामकाज के बारे में पूछा तो ज्यादातर संगठन की उ मीदों पर खरे नहीं उतरे, जिससे रामलाल असंतुष्ठ दिखे। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी हाईकमान की ओर से मप्र संगठन को सौंपे गए दायित्वों को विभिन्न समितियां पूरी नहीं कर पाईं हैं।
Ramlal returned to Delhi after taking feedback from election preparations in MP
रामलाल ने कहा कि पिछली बैठकों में लक्ष्य दिए थे, उनको पूरा क्यों नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि आपके द्वारा जो काम किया है, उसका फीडबैक पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को दिया जाएगा। इसके बाद शाह का मप्र का दौरा तय होगा। रामलाल बैठक के लिए आज सुबह ही भोपाल पहुंचे, उन्होंने पार्टी कार्यालय पहुंचकर विभिन्न पदाधिकारियों से चर्चा की।
बताया गया कि शाह के दौरे से पहले यह उनका आखिरी प्रवास है। उन्होंने समिति पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने काम को ठीक से करें, जिससे पार्टी अध्यक्ष के सामने उन्हें अपनी रिपोर्ट रखने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने पूछा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अपने प्रवास के दौरान समिति पदाधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा कर सकते हैं। रामलाल ने स्पष्ट किया कि अमित शाह के मध्यप्रदेश प्रवास को लेकर दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान विस्तृत योजना बनायी जायेगी।