कांग्रेस के आरोपों पर सीएम का पलटवार: वेश्याएं भी बहन और बेटी होती हैं, मैं उनके भी चरण धोऊंगा

0
223

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेसियों के वेश्या संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वेश्या कहने वाले कांग्रेसी यह ठीक से समझ लें कि किसी न किसी मजबूरी में वेश्यावृत्ति के धंधे में फंसने वाली महिलाएं भी किसी की मां होती है, किसी की बहन होती है, किसी की बेटी होती है।
CM’s turn over Congress allegations: Prostitutes are also sisters and daughters, I will wash their feet too
उनकी मजबूरी से उपजी परिस्थितियों का उपहास उड़ाकर कांग्रेस के लोग मानवता के प्रति अपराध कर रहें हैं। मेरे लिए तो वह सभी महिलाएं भी आदर की पात्र हैं, जिन्होंने जिन्दगी की जद्दोजहद में इस दल-दल में पैर रखें हैं। मैं तो उनके भी चरण धोउंगा। मुख्यमंत्री ने आगर जिले के नलखेड़ा में सभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग मुझे रोज गालियां देते रहते हैं। न जाने क्यों वो इतने बौखलाए हुए हैं। कांग्रेस के नेता कभी मुझे नालायक तो कभी मदारी कहते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हां, मैं मदारी हूँ तभी तो डमरू बजाकर गरीबों की बिजली का बिल जीरो कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अब कहते है कि शिवराज सिंह वेश्या है।

उन्होंने जनता से पूछा कि कांग्रेस नेताओं की यह भाषा क्या दशार्ती है। क्या ये हमारे भारतीय संस्कार हैं? मुख्यमंत्री ने मंच से कांग्रेस नेताओं को इस आक्षेप का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने मुझे वेश्या कहा है, लेकिन शिवराजसिंह चौहान वेश्याओं को भी अपनी बहन मानता है। उनके भी पांव धोएगा।

उन्होंने कहा कि मैं नारी जाति का स मान करता हूँ, इज्जत करता हूँ। किसी मजबूरी में ऐसे दलदल में फंसी बहनों को भी दलदल से निकालूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह स्वामी विवेकानद और स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने वेश्या को मां कहा था, मेरे लिए भी वह मां है, बहन है और बेटी है। मैं माताओं, बहनों और बेटियों का स मान कम नहीं होने दूंगा।

दरिंदों को दुनिया में रहने का अधिकार नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां, बहन और बेटियां मेरे लिए देवियां हैं। महिला सशक्तीकरण के लिए बेटियों की भागीदारी हमने सुनिश्चित की है। 50 प्रतिशत बेटियां चुनाव लड़ें, यह भाजपा ने तय किया। सरकारी नौकरी में भी हमने बेटियों की चिंता की है। शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत और पुलिस की भर्ती में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए होंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बेटियां कमजोर नहीं। उन्होंने कहा कि जो लोग बेटियों को गलत नजर से देखते हैं, उनको धरती पर रहने का कोई हक नहीं है। बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वाले नर पिशाचों को फांसी पर लटका दिया जाएगा।