सीमा पर सेना ने पाकिस्तान की गोली का दिया जवाब, दो सैनिकों को किया ढेर

0
216

श्रीनगर। भारतीय सेना ने मंगलवार रात को जम्मू-कश्मीर के तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा पर दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सेना लगातार गोलाबारी कर रही थी और सेना ने इसका करारा जवाब दिया। इस कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए। उधर, सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह कदम लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन और आतंकवादियों की घुसपैठ का बदला लेने के लिए किया है।
Army on the border gave Pakistan’s reply, shot two soldiers
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, ‘भारतीय सेना ने बीती रात दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। भारतीय सेना ने यह कदम लगातार बिना उकसावे के सीजफायर उल्लंघन और आतंकवादियों के बार-बार हो रही घुसपैठ की कोशिशों का बदला लेने के लिए उठाया है।’ बता दें कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन और आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की नापाक कोशिश जारी है।

इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक अलग-अलग विस्फोटों में सेना के दो जवानों की मौत हो गई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक एक विस्फोट में सिपाही पुष्पेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अधिकारी ने बताया कि 20 जाट रेजिमेंट से जुड़े पुष्पेंद्र कुमार ने बाद में दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि उरी सेक्टर में हुए एक अन्य विस्फोट में 4 गढ़वाल राइफल्स के कुलदीप सिंह रावत की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल सका कि ये विस्फोट कैसे हुए। बताया कि पुष्पेंद्र सिंह की मौत कुपवाड़ा के तंगधार में आतंकियों की एक घुसपैठ के दौरान हुई। हालांकि, घुसपैठ को नाकाम कर दिया।