जब दरोगा को चढ़ा आशिकी का भूत, परेशान महिलाएं पहुंची एएसपी के पास

0
232

लखनऊ। आलमबाग थाने के एक दरोगा पर आशिकी का ऐसा भूत चढ़ा है कि इलाके की महिलाएं परेशान होकर शुक्रवार को एसएसपी से शिकायत करने पहुंच गईं। महिलाओं ने बताया कि जबरन मोबाइल नंबर लेकर वह रात में कॉल करके अश्लील बातें करता है। विरोध करने पर पतियों और परिवार के अन्य सदस्यों को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देता है। एसएसपी के निर्देश पर एएसपी (पूर्व) शिकायतों की जांच कर रहे हैं।
When Ashoka’s ghost, ascended women approached ASP
गढ़ी कनौरा चौकी प्रभारी मनोहरलाल यादव के खिलाफ इलाके की तीन महिलाएं शिकायत लेकर एसएसपी आवास पहुंची थीं। एक महिला का आरोप है कि कुछ महीने पहले शादी समारोह के दौरान उसका डांस देखकर दरोगा मनोहरलाल उसके पीछे पड़ गए। नंबर देने से मना करने पर मनोहर ने फोन छीनकर अपने नंबर पर कॉल कर ली। इसके बाद से वह हर रोज फोन करने लगे। फोन न उठाने पर घर पहुंच जाते हैं और पति को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देते हैं।

महिला ने उसके फोन करने से पति से रिश्ते बिगड़ने की दुहाई दी तो दरोगा ने देर रात फोन करना शुरू कर दिया। शिकायत लेकर आई दूसरी महिला ने बताया कि दरोगा का मुखबिर युवक उसके इशारे पर इलाके में रात दिन बाइक लेकर चक्कर काटता रहता है। वह महिलाओं के बारे में जानकारी और उनके फोन नंबर उसे देता है। इसी मुखबिर युवक ने सरेबाजार उसके साथ छेड़छाड़ की। थाने में उसके खिलाफ तहरीर देने पर दरोगा ने उल्टा महिला के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज कर ली। महिला ने अपनी तरफ से गवाही देने के लिए मोहल्ले की एक महिला को थाने लेकर गई तो मनोहर लाल ने उसका नाम भी झूठे मुकदमे में शामिल कर लिया।

दरोगा की अश्लील बातें सुनकर एएसपी ने फटकार कर भगाया
पीड़ित महिलाएं बयान देने एएसपी पूर्वी के कार्यालय पहुंची थी। उनसे पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद एएसपी ने दरोगा मनोहर लाल को बुलवाया। उसका पक्ष पूछने पर दरोगा सारे आरोपों को बेबुनियाद बताकर सफाई देने लगा। दरोगा का कहना है कि महिलाएं खुद उसे फोन करके अश्लील बातें करती हैं। मना करने पर थाने आने की धमकी देती हैं, इसलिए भयभीत होकर वह उनसे बात करता है।

दरोगा की दलीलें सुनकर महिलाओं ने उसकी आधा दर्जन से ज्यादा कॉल रेकॉर्डिंग एएसपी का सुना दीं। रेकॉर्डिंग में आपत्तिजनक और अश्लील बातें सुनकर एएसपी का पारा चढ़ गया और फटकार लगाते हुए दरोगा को कार्यालय से बाहर भगा दिया। एएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच करने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।