भाजपा नेता की कावड़ यात्रा में खराब हुआ खाना खाने से एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत

0
765

भोपाल। छतरपुर जिले के हटवाहा गांव में में दूषित खाना खाने से एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत होने का मामला सामने आया है। जबकि कई गायों की हालत गंभीर हो गई। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बीमार गायों का इलाज किया गया। साथ ही मृत गायों का पोस्टम मार्टम किया गया। अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है, जिसकी वजह से गायों की मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है।
Over a dozen cows died due to eating bad food in BJP’s Kawad yatra
हालांकि स्थानीय पशु पालन विभाग के अधिकारी ने प्रारंभिक तौर पर गायों की मौत का कारण विषैला पदाथ के सेवन को बताया है। बताया गया कि भाजपा नेता की कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों ने खराब होने पर पैकिट बंद खाना सड़क किनारे फेंक दिया था। जिसे गायों ने खा लिया था। इसके बाद गायों की मौत हुई थी।

गायों की मौत सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जहां पशुपालन विभाग की टीम ने बीमार गायों का इलाज किया। जबकि पुलिस एवं प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में म्रत गायों का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम किया गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया की कावड़ यात्रा छतरपुर से जटाशंकर जा रही थी और रास्ते में लोगो के लिए लांच पैकेट का इंतजाम किया गया था मगर बारिश होने की वजह से खाने के पैकेट बच गए और उन पैकिटों को सड़क पर फेंक दिया गया था जिसको गायों ने खा लिया।

पैकिट बंद खाना खराब हो चुका था, जिसकी वजह से उसे खाने पर गायों की मौत हो गई। यह घटना जटाशंकर धाम के पास हटवाहा गांव में गायों की मौत की जानकारी प्रशासन की टीम को लगते ही मौके पर बिजावर तहसीलदार सहित पुलिस अलमा और पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम पहुंची और पोस्टमार्टम के साथ साथ गायों का इलाज शुरू किया गया है। अभी तक गायों की मौत की पीएम रिपोर्ट के आधार पर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

विवादों में भाजपा जिलाध्यक्ष की यात्रा
छतरपुर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह द्वारा निकाली जा रही यात्रा पहले दिन से ही विवादों में रही है। भाजपा हाईकमान की ओर से सभी पार्टी नेताओं को कोई भी जश्न, डीजे बजाकर नाच-गाना नहीं करने के निर्देश दिए थे। लेकिन छतरपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीजे के साथ कांवड़ यात्रा शुरू की। जिसे प्रदेश भाजपा ने भी संज्ञान में लिया। इसके अगले दिन दूषित खाना खाने से गायों की मौत हो गई। ग्रामीण इसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष की यात्रा में खाना फेंकने के आरोप लगा रहे हैं।

हाईवे पर कुचली जा रही गाएं
भोपाल से दमोह मार्ग पर काफी सं या में गाएं मरी पड़ी हैं। ट्रक चालकों द्वारा सड़क पर बैठी गायों को कुचला गया है। इतना ही नहीं कुछ गाएं घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ी हैं। दमोह से आगे रीठी के पास रेलवे फाटक के पास ग्राम गुंजी में गाएं मरी पड़ी हैं। गाएं बारिश में सड़कों पर गाय बैठती हैं। जिसकी वजह से वे हादसों की शिकार हो रही हैं।

बिजावर तहसील में गायों की मौत की सूचना आई थी। वहां टीम ने पहुंचकर गायों का इलाज भी किया था। मृत गायों का पीएम भी कराया गया। लेकिन अभी गायों की मौत के कारण स्पष्ट नहीं है।
रावेन्द्र सिंह बघेल, उप संचालक पशु पालन छतरपुर