डॉन दाऊद को अपनों पर नहीं भरोसा, सबकों को लगा रहा ठिकाने

0
152

मुंबई। क्या भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अपने जिन सहयोगियों पर भरोसा नहीं करता है, उन्हें वह बाहर निकाल रहा है? सूत्रों की मानें तो जबीर मोती को खुद दाऊद इब्राहिम ने ही लंदन में गिरफ्तार करवाया है। अगर सूत्रों की मानें तो अपने सबसे वफादार सहयोगी छोटा शकील को अपनी जगह दिखाने के बाद, बीते कुछ समय से बीमार दाऊद चाहता हैं कि उसका परिवार अब उसके कारोबार संभालें।
Do not trust Dawood, do not trust everyone
दाऊद का मुख्य सहयोगी जबीर मोती की हाल ही में लंदन में गिरफ्तार किया गया है। यह इसी ओर इशारा कर रहा है कि दाऊद एक-एक करके अविश्वसनीय सहयोगियों को बाहर का रास्ता दिखा रहा है। भारतीय खुफिया सूत्रों ने बताया कि दाऊद ने ही जबीर को गिरफ्तार करवाया होगा।

कुछ महीनों से बीमार है दाऊद
विश्वस्त सूत्रों ने बताया, ‘दाऊद पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहा है और अब वह अपना कारोबार न सिर्फ यूके और यूएस में बल्कि एशियन और अफ्रीकन देशों में भी धीरे-धीरे समेटना चाहता है। वह चाहता है कि दूसरे कारोबार अब उसका भाई अनीस इब्राहिम और उसके परिवारवाले संभालें।

शायद वह यह नहीं चाहता है कि उसके परिजनों को कोई परेशानी हो।’ हालांकि, जबीर की लंदन में गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को कुछ आशा की किरण नजर आई है। खासकर उन एजेंसियों को जो मोजैम्बिक में इसी साल बिजनस टाइकून प्रमोद गोयनका (52) के अपहरण और हत्या की जांच कर रहे हैं।