मुंबई में 12 मंजिला क्रिस्टल टॉवर पर भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 20 गाड़ियां

0
248

नई दिल्ली: मुंबई के परेल इलाके में हिंदमाता सिनेमा के पास 12 मंजिला क्रिस्टल टावर में भीषण आग लगी है. फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं. बताया जा रहा है कि मुंबई के परेल इलाके में हिन्दमाता सिनेमा के निकट क्रिस्टल टॉवर में लगी आग लेवल 2 से लेवल 3 में तब्दील हो गई है.
Big fire on a 12-storey crystal tower in Mumbai, 20 firecrackers reached the spot
पहले दस गाड़ियां ही मौके पर मौजूद थी. अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए क्रेनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. आशंका है कि कई लोग अंदर फंसे हैं. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. मुंबई दमकल विभाग के प्रमुख पी. एस. रहांगदले ने बताया कि आग लगने के कारण उठा धुंआ तेजी से फैला और इमारत में रहने वाले लोग सीढ़ियों आदि पर फंस गये. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश जारी है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, क्रिस्टल टॉवर पर लगी आग को काबू पाने के लिए दमकल की अब 20 गाड़ियों को लगाया गया है. इस घटना में घायल कुछ लोगों को अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि आग सुबह 8 बजे लगी है. खबरों की मानें तो आग पर काबू पाने के लिए क्रेन का सहारा लिया जा रहा है. आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है.

आग लगने की सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई. जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अंदर कई लोग फंसे हैं, जिन्हें निकालने का काम जारी है.  बीते दिनों मुंबई के चेंबूर में भारत पेट्रोलियम बीपीसीएल) की एक रिफाइनरी के ब्व्यालर में विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम 43 लोग जख्मी हो गए थे.

जोन-4 के पुलिस उपायुक्त शाहाजी उमाप ने बताया कि हादसे में 43 लोग जख्मी हुए हैं. उन्होंने बताया कि बीपीसीएल के प्राथमिक उपचार केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा के बाद 22 लोगों को घर भेज दिया गया, जबकि अन्य 21 को चेंबूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.