श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना और एसओजी ने जॉइंट आॅपरेशन में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया है। उस आतंकी का शव मिल घटनास्थल पर मिला है। माना जा रहा है कि अब भी तीन आतंकवादी वहां छिपे हैं और सेना ने उन्हें घेर रखा है। फिलहाल वहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच सुरक्षा की दृष्टि से सेना ने अनंतनाग जिले में इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया है।
Joint operation of army and SOG, a terrorist pile, three others feared to be hidden in Anantnag
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को गुरुवार देर रात कोकरनाग के एक घर में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे, जिसके बाद अनंतनाग में पुलिस के स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप के साथ जवानों ने इलाके में गहन सर्च आॅपरेशन शुरू किया। इसी दौरान कोकरनाग के घर में छिपे आतंकियों ने अंधेरे में जवानों पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों की घेराबंदी की।
बारामुला में हुई थी वनकर्मी की हत्या
बता दें कि गुरुवार को ही आतंकियों ने कश्मीर के बारामुला जिले में वन विभाग के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकी हमले की यह वारदात बारामुला जिले के टनमर्ग के पास कुंजर इलाके में हुई, जिसमें गंभीर रूप से घायल होने के कारण तारिक अहमद मलिक नाम के 38 वर्षीय वनकर्मी की मौत हो गई। इस हमले के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर देर रात तक आतंकियों की तलाश में बड़ा सर्च आॅपरेशन चलाया था।