लालू के बेटे पर सुशील मोदी का जबावी हमला, कहा- जो पीएम चमड़ी उधेड़ने की धमकी दे सकता है, उसे क्या खतरा

0
181

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के मारने की साजिश के दावे का उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार ने न सिर्फ खंडन किया है, बल्कि जवाबी हमला भी बोला है. मंगलवार को ईद के मौके पर तेज प्रताप ने दावा किया था कि महुआ में एक हथियार से लैस शख्स ने उनका हाथ पकड़ लिया था. इस घटना पर उन्होंने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस उन्हें मारने की साजिश रच रही है. इसके जवाब में डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि जो पीएम की चमड़ी उधेड़ने की धमकी दे सकता है, उसे बाहरी लोगों से क्या खतरा हो सकता है?
Sushil Modi’s retaliation attack on the son of Lalu, said – what threatens PM who can threaten to disperse
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने गुरुवार की देर रात एक ट्वीट के जरिये तेज प्रताप के आरोपों का खंडन किया और लिखा- राजद की आपराधिक संस्कृति में पले लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी में उपेक्षा के शिकार हैं, इसलिए सुर्खियों में आकर सहानुभूति पाने के लिए अपनी असुरक्षा का नाटक कर रहे हैं. उन्हें भाजपा पर आरोप लगाने से पहले अपने आस-पास के लोगों की सही पहचान करनी चाहिए.’ उन्होंने इस पोस्ट के नीचे एक फोटो शेयर किया है, जिस पर लिखा है- ‘जो पीएम की चमड़ी उधेड़ने की धमकी दे सकता है, उसे बाहरी लोगों से क्या खतरा हो सकता है?’

इससे पहले घटना को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा था कि ‘महुआ जाने के क्रम में एक हथियार से लैस एक शख्स ने मेरा हाथ पकड़ा और उसे छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा था. यह आरएसएस और बीजेपी द्वारा मुझे मारने की साजिश है. विधायक और मंत्री यहां सुरक्षित नहीं है, तो फिर आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है?’

हालांकि, जिस शख्स ने तेज प्रताप यादव का हाथ पकड़ा, उसकी पहचना राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के चालक के रूप में हुई है, जो महुआ में स्वागत के लिए खड़े लोगों के बीच शामिल था. हालांकि, बाद में उस हथियारबंद शख्स पुलिस के हवाले कर दिया गया. आपको बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा से विधायक हैं. यही वजह है कि वह अक्सर यहां अपने क्षेत्र में भ्रमण करने आते रहते हैं. बुधवार को भी वह बकरीद के मौके पर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करने पहुंचे थे, जिस वक्त यह मामला सामने आया.