नई दिल्ली: कर्नाटक के विजयपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बसानगौड़ा पाटिल यतनाल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने केरल में आई बाढ़ को गायों की हत्या से जोड़ते हुए कहा कि इसका दंड वहां के लोग भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो कोई हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा, वह इसी तरह से अंजाम भुगतेगा.
Disputed statement given by BJP leader over floods in Kerala, said- The calamity came from cow slaughter
केरल में बाढ़ से मची तबाही पर बोलते हुए बीपी यतनाल ने कहा-“किसी को किसी की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए. अब केरल में ही देखिए, क्या हो रहा है? वे खुले में गायों की हत्या करते थे, एक साल से भी कम समय नहीं हुआ कि यह हाल हो गया. जो कोई हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा, उसे इसी तरह का दंड मिलेगा.”
दरअसल बीपी यतनाल का इशारा पिछले साल केरल विधानसभा की कैंटीन में हुए बीफ फेस्टिवल की तरफ था, जिसे केंद्र सरकार की ओर से पशुओं की खरीद और वध को लेकर जारी आदेश के विरोध के सिलसिले में आयोजित किया गया था. इस दौरान कई विधायकों की कैंटीन में बीफ खाते हुए तस्वीरें सामने आईं थीं.
यतनाल वही विधायक हैं, जो कुछ दिन पहले कारगिल विजय दिवसपर यह कहकर सुर्खियों में रहे थे कि अगर वह देश के गृहमंत्री होते तो बुद्धिजीवियों को खड़ा कराकर गोली मार देते. स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके बीपी यतनाल मौजूदा समय कर्नाटक की विजयपुर सीट से विधायक हैं. अक्सर विवादित बयानों से चर्चा में रहते हैं. यतनाल और भी कई बार विवादित बातें कह चुके हैं. कुछ समय पहले उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों से मुसलमानों नहीं सिर्फ हिंदुओं के लिए काम करने की सलाह देकर विवाद खड़ा किया था.