शिवपाल ने की ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात, सियासी हलकों में चर्चा तेज

0
239

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर मंगलवार को पूर्व समाजवादी सरकार में मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। राजनीतिक दलों में इस मुलाकात को अमर सिंह के बयान से जोड़कर देखा जाने लगा है। हालांकि, दोनों नेताओं ने इसे औपचारिक मुलाकात बताया।
Shivpal meets Om Prakash Rajbhar, discusses in political circles
बता दें कि मंगलवार सुबह अमर सिंह ने कहा था कि शिवपाल के लिए उन्होंने बीजेपी के एक नेता से बात की थी, लेकिन शिवपाल नहीं गए थे। अमर सिंह और ओम प्रकाश राजभर के बीच नजदीकी पिछले कुछ दिनों से देखी जा रही है। राजभर कह भी चुके हैं कि अगर अमर सिंह 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनकी पार्टी आजमगढ़ से टिकट दे सकती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राजभर अमर सिंह के कहने पर ही शिवपाल से मिलने गए होंगे।

एसपी ने कर दिया है साइडलाइन
पूर्व मंत्री शिवपाल यादव की गिनती फिलहाल एसपी में साइडलाइन किए नेताओं में की जाती है। शिवपाल यादव पार्टी और परिवार को एकजुट करने की तमाम कोशिशें कर चुके हैं लेकिन अखिलेश यादव उन्हें कोई पद देने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। हालांकि, शिवपाल का दखल यादव वोटों में माना जाता है।

…तो इसलिए शिवपाल को एसपी से तोड़ने का है प्लान
सूत्रों का यह भी कहना है कि शिवपाल को एसपी से अलग करने की लगातार कोशिशें हो रही हैं ताकि अखिलेश यादव की रणनीति को कमजोर किया जा सके। शिवपाल यादव और ओम प्रकाश राजभर इससे पहले वाराणसी में जून महीने में मुलाकात कर चुके हैं।