मुंबई। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने बुधवार को कहा कि अगले साल तक रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर कर्जमुक्त हो जाएगी। कंपनी के बोर्ड ने अपने मुंबई बिजली कारोबार को अडाणी समूह को 18,800 करोड़ में बेचने का फैसला किया है। मीडिया से बात करते हुए अनिल अंबानी ने कहा कि कुछ वर्षों में डिफेंस ही उनका मुख्य कारोबार होगा।
Anil Ambani to sell Reliance Infrastructure loan from debt
रिलायंस इन्फ्रा के कहा कि नियामक संस्थाओं से मंजूरी मिल गई है। कंपनी का कहना है कि शेयरधारकों, महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग और सीसीआई ने इसकी अनुमति दे दी है। इस सौदे 22 हजार करोड़ रुपये के कर्ज को कम कर 7,500 करोड़ रुपये करने में मदद मिलेगी।
अनिल अंबानी ने कहा, ‘हमारे पास पहले के 5000 करोड़ रुपये के रेग्युलेटरी असेट हैं। दिल्ली का डिस्ट्रिब्यूशन बिजनस से 16 हजार करोड़ की सहायता मिलेगी। ‘रिलायंस इन्फ्रा के 11 रोड प्रॉजेक्ट हैं जिनमें 12 हजार करोड़ का निवेश किया गया है।’ राहुल गांधी द्वारा राफेल डील मामले में उनपर लगाए गए आरोपों पर भी सफाई देते हुए अनिल अंबानी ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि जो सच है वह सामने है। अनिल अंबानी ने कहा कि मुंबई के कारोबार को बेचने के बाद भी उनका पोर्टफोलियो मजबूत रहेगा।