आईआरसीटीसी घोटाला: लालू के आत्मसमर्पण के बाद अब राबड़ी और तेजस्वी पर भी कस सकता है कानूनी शिकंजा

0
199

पटना। बिहार की सियासत के सबसे कद्दावर राजनीतिक परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आत्मसमर्पण करने एक दिन बाद ही अब उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी पर भी कानून का शिकंजा कस सकता है। आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चार्जशीट दायर होने के बाद अब शुक्रवार को राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई की जानी है। इस सुनवाई के लिए राबड़ी और तेजस्वी पटियाला हाउस कोर्ट के लिए रवाना हुए हैं।
IRCTC scam: After Lalu’s surrender, now he can even rubbish and stunning legal screws
शुक्रवार को होने वाली इस सुनवाई के दौरान विशेष अदालत में राबड़ी और तेजस्वी को हिरासत में लेने या जमानत देने की अर्जी पर फैसला किया जा सकता है। बता दें कि विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने आईआरसीटीसी के दो होटलों के संचालन की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को सौंपने की प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में सभी आरोपियों से 31 अगस्त को अदालत में पेश होने को कहा था। कोर्ट के इस आदेश के बाद 24 अगस्त को इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भी एक चार्जशीट दायर की गई थी।

लालू के अलावा कई अन्य भी आरोपी
इस मामले में दायर आरोप पत्र में लालू के परिवार के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता, आईआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक बी के अग्रवाल और आईआरसीटी के तत्कालीन निदेशक राकेश सक्सेना का भी नाम भी शामिल है। आरोपपत्र में शामिल अन्य नामों में आईआरसीटीसी के तत्कालीन समूह महाप्रबंधक वी के अस्थाना और आर के गोयल, सुजाता होटल के निदेशक विजय कोचर और विनय कोचर और चाणक्य होटल के मालिकों का नाम शामिल है।

लालू यादव ने गुरुवार को किया सरेंडर
बता दें कि गुरुवार को ही चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में अदालत से मिली परोल की अवधि खत्म होने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रांची की विशेष सीबीआई अदालत में सरेंडर किया था। अदालत में सरेंडर करने के बाद उन्हें बिरसा मुंडा जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया था।