भोपाल। अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सार्वजनिक तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना करने से परहजे करते आए हैं, लेकिन जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड में उमा भारती और बाबूलाल गौर के कार्यकाल की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि उमा, गौर और मेरे कार्यकाल में ऐसी विकास योजनाएं तैयार की गईं, जिससे प्रदेश की तस्वीर बदल गई।
In Bundelkhand, CM praised the work of former Chief Ministers, said- Uma, Gaur and I changed the fate of the state
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2003 में प्रदेश को बर्बाद करने पर उतारू दिग्विजय सिंह की सरकार को हटाने में उमाश्री भारती ने बड़ी भूमिका निभाई थी। उमाश्री भारती, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर हम तीनों ने मिलकर प्रदेश की किस्मत बदलने का काम किया है। दिग्विजय सिंह सरकार में थे, तब कहा जाता था जब तक रहेगा दिग्गी जलती रहेगी डिब्बी।
अर्थात बिजली का नामो निशान नहीं बचा था। उन्होंने कहा कि खरगापुर के किसानों के लिए बांध बनाया जा रहा है। केन बेतवा लिंक परियोजना का काम जल्द पूरा कराया जाएगा। इसका सबसे ज्यादा लाभ खरगापुर के किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बांध में 30 गांव पानी से छूट रहे हैं, दोबारा सर्वे कराया जाएगा और छूटे हुए गांव में पानी पहुंचाने का काम किया जायेगा।
भाजपा को जिताओ कॉलेज खोल देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में आप लोगों ने कांग्रेस उ मीदवार को जीत दिलाई थी। इसके बाद भी हमने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि नए शैक्षिक सत्र से खरगापुर में डिग्री कॉलेज शुरू करा दिया जाएगा। 2018 के चुनाव में भाजपा को जिताओ, यही आशीर्वाद लेने मैं आपके पास आया हूं।
सागर में भीड़ कम, सीएम खफा
बुधवार को मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा सागर में थी। इस दौरान लोगों की भीड़ अपेक्षाकृत कम थी, जिससे मुख्यमंत्री बेहद खफा थे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि जनआशीर्वाद यात्रा में भीड़ कम होने पर यात्रा के संयोजक प्रभात झा ने स्थानीय विधायक शैलेन्द्र जैन को सर्किट हाउस में बुलाकर स्पष्टीकरण मांगा। जिस पर विधायक जैन की ओर से सफाई दी गई कि बारिश होने की वजह से भीड़ कम थी। उल्लेखनीय है कि सागर बुंदेलखंड क्षेत्र की राजनीतिक का केंद्र है। पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव, गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी इसी जिले से आते हैं।