जकार्ता। भारत ने जकार्ता में हो रहे एशियन गेम्स के 14वें दिन शनिवार को 2 गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाल लिए। इसके साथ ही भारत के मेडलों की संख्या 15 गोल्ड और 23 सिल्वर मेडल समेत 67 हो गई है। टूर्नमेंट में 8वें नंबर पर मौजूद भारत का एशियन गेम्स के इतिहास में अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारत ने 2010 में चीन के ग्वांगझू में हुए एशियन गेम्स में 65 मेडल हासिल कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
India’s spectacular performance in Asiad 2018, winning 15 medals including 15 gold
अपने टॉप परफॉर्मेंस की बराबरी भारत ने शुक्रवार को ही कर ली थी लेकिन शनिवार को बॉक्सर अमित पंघल और फिर ब्रिज में शिवनाथ सरकार एवं प्रणव वर्धन की जोड़ी ने गोल्ड हासिल कर इस आंकड़े को 67 तक पहुंचा दिया। टूर्नमेंट में अब तक 123 गोल्ड मेडल के साथ कुल 273 पदक हासिल कर चीन पहले नंबर पर बना हुआ है। वहीं, जापान 70 गोल्ड मेडल जीतकर 194 पदकों के साथ दूसरे पायदान पर है।
रिपब्लिक आॅफ कोरिया 44 गोल्ड मेडल जीतकर 164 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर है। पदक तालिका में इंडोनेशिया चौथे, ईरान 5वें और चीनी ताइपे छठे स्थान पर है। उज्बेकिस्तान 16 गोल्ड मेडल्स के साथ सातवें स्थान पर है। कुल मेडल्स के मामले में वह 63 पदकों के साथ भारत से 4 मेडल पीछे है।
इससे पहले 2014 में दक्षिण कोरिया के इंचयोन शहर में हुए एशियाई खेलों में 11 गोल्ड के साथ भारत ने 57 पदक जीते थे। पिछली बार भी भारत आठवें स्थान पर था। हालांकि इस बार भारत को पदक मिलने की संभावनाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं। आज भारत को एक सिल्वर मिलना पक्का है जबकि एक ब्रॉन्ज मिलने की भी पूरी संभावना है।