वोटर लिस्ट की गड़बड़ी आयोग को बताएं भाजपा नेता, 7 सितंबर से पहले प्रस्तुत करें दावे आपत्ति

0
445

भोपाल। प्रदेश भाजपा ने सभी जिलाध्यक्षों को फरमान जारी किया है कि मतदाता सूचियों से जुड़े दावे-आपत्तियां चुनाव आयोग के सामने 7 सितंबर से पहले प्रस्तुत करें। इस संबंध में प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर से जिला पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को पत्र जारी किया गया है।
BJP leader to submit report on disruption of voter list, submit claim before September 7
प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह की ओर से जिला अध्यक्षों, सांसद, विधायकों को भेजे गए पत्र में कहा है कि अपने अपने क्षेत्र में मतदाता सूची से संबंधित दावे आपत्तियां 7 सितंबर तक प्रस्तुत कराएं। उन्होंने कहा है कि फोटो निवार्चक नामावलियों का दूसरा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के अतंर्गत 31 जुलाई को पूरे प्रदेश में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशित किया गया था।

इसकी प्रतियां संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गयी थी। फोटो निर्वाचक नामावलियों में दावे आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए 31 जुलाई से 31 अगस्त 2018 तक निर्धारित की गयी थी एवं दावे आपत्तियों का निराकरण 20 सितंबर तक किया जायेगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर को जारी किया जायेगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए 7 सितंबर तक बढ़ाया गया है। ताकि जिन व्यक्तियों द्वारा दावे आपत्तियां अभी तक प्रस्तुत नहीं किए जा सके है वे भी प्रस्तुत कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी सांसद, जिला अध्यक्ष एवं विधायक यह ध्यान रखें कि उनके क्षेत्रों में निर्धारित तिथि तक दावे आपत्ति प्रस्तुत हो जाएं।