कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर नहीं पिछड़े वर्ग के सम्मान पर हमला किया

0
271

एससी-एसटी एक्ट के विरोध के बीच भाजपा ने खेला ओबीसी कार्ड

भोपाल। प्रदेश में एससी-एसटी एक्ट के विरोध में उपजे आंदोलन के बीच भाजपा ने ओबीसी कार्ड खेल दिया है। सीएम निवास पर बुलाए गए पिछड़े वर्ग के सम्मेलन में हमले के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री पर हमला किसी व्यक्ति पर नहीं, बल्कि समूचे पिछड़ा वर्ग समाज पर हमला है। उसके स मान और स्वाभिमान पर हमला है और संवैधानिक व्यवस्था पर हमला है। इसलिए पिछड़ा वर्ग समाज मुख्यमंत्री पर हुए कायराना हमले का समुचित जवाब देगा।
Congress attacked the honor of backward class not on the chief minister
सम्मेलन में पटेल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज का वह महत्वपूर्ण अंग है, जिसने सदैव अगड़ी जातियों और अनुसूचित वर्ग को जोड़ने के लिए कड़ी का काम किया है। पहले भी किया है, आज भी कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। जिन लोगों को पिछड़े वर्ग की समाज को जोड़ने वाली यह भूमिका पसंद नहीं है उन्होंने हमारी समरसता की इस मुहिम को बाधित करने के लिए ही शिवराज सिंह पर हमला कराने का षडयंत्र किया है।

कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग की 50 साल तक की अनदेखी
पिछड़े वर्ग के सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 50 सालों तक पिछड़ा वर्ग समाज की घोर अनदेखी और उपेक्षा की है। जब भी पिछड़ा वर्ग के कल्याण का विषय आया तभी कांग्रेस ने टांग अड़ाई। लेकिन दूसरी तरफ भाजपा ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के मामले पर तत्परता से कार्यवाही करने का ऐतिहासिक निर्णय किया।

सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने इस ऐतिहासिक निर्णय को करके पिछडे वर्ग के कल्याण का रास्ता साफ कर दिया। हमारी सरकारों का प्रयास है कि सबका साथ हो, सबका विकास हो। समाज के भीतर समरसता बनी रहे, लेकिन कांग्रेस वोट की राजनीति के लिए समरसता में खलल डालती रहती है। भाजपा की सरकार ने पिछडा वर्ग समाज को स मान और समुचित प्रतिनिधित्व दिया है यह बात किसी से छिपी नहीं है।