अस्पताल के बाहर कैमरे वालों को देख घबराई विद्या और अपनी प्रेग्नेंसी पर दे दिया बयान

0
324

मुंबई। हाल ही में ऐक्ट्रेस विद्या बालन को मुंबई के खार इलाके में एक क्लीनिक के बाहर देखा गया, लेकिन जैसे ही उनकी नजर वहां मौजूद कैमरों पर पड़ी तो वह ठिठक गईं और बस उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी पर बयान दे डाला।
Watching the cameras out of the hospital and giving a statement on their pregnancy
मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, खार का यह क्लीनिक वही क्लीनिक है, जहां पर ज्यादातर फिल्म स्टार्स अपनी डिलिवरी या चेकअप के लिए पहुंचते हैं। इसलिए जब विद्या वहां पहुंचीं तो मीडिया की मौजूदगी देख ठिठक गईं। उन्होंने अपनी कार रोकते हुए मीडिया से कहा कि वह प्रेगनेंट नहीं हैं और इसलिए किसी भी तरह की कोई अफवाह न फैलाई जाए।

लगता है कि विद्या वहां रूटीन चेकअप के लिए गई होंगी। फिल्म की बात करें, विद्या इन दिनों साउथ के नेता और ऐक्टर एनटीआर की लाइफ पर बन रही बायॉपिक की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें वह एनटीआर की वाइफ के रोल में नजर आएंगी।