अब वरुण धवन लॉन्च करने जा रहे हैं खुद का प्रॉडक्शन हाउस!

0
764

मुंबई। इतने कम वक्त में बॉलिवुड में अपनी खास पहचान बना चुके वरुण धवन अब ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘जुड़वा 2’ के बाद अपने पिता डेविड धवन के साथ तीसरी बार काम करने जा रहे हैं। खबर है कि यंग स्टार वरुण धवन अपने पिता और बड़े भाई व फिल्म मेकर रोहित के साथ मिलकर अपना खुद का प्रॉडक्शन हाउस लॉन्च करने जा रहे हैं।
Now the production house is going to launch Varun Dhawan!
बताया जा रहा है कि यह बैनर अभी अपने प्लानिंग के शुरूआती स्टेज पर है। एक सूत्र ने बताया कि वरुण की फिल्में सैटेलाइट और म्यूजिÞक राइट्स से अच्छा कमाती है। उनकी फिल्म ‘जुड़वा 2’ इस मामले में रेकॉर्ड बना चुकी है।

खबर है कि वरुण यह प्रॉडक्शन हाउस अगले साल 2019 तक लॉन्च कर लेंगे। फिलहाल वह अभिषेक वर्मा की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। धर्मा प्रॉडक्शन की इस फिल्म में आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे।

इसके अलावा बताना चाहेंगे कि वरुण ने रेमा डिसूजा की फिल्म भी साइन की है, जिसमें उनके आॅपोजिÞट कटरीना कैफ नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल दिसम्बर तक शुरू हो जाएगी। वरुण शशांक खेतान की फिल्म ‘रणभूमि’ में भी नजर आएंगे।