तेलंगाना में चुनाव तैयारियों को जायजा लेने 11 को जाएगी ईसी की टीम, नवंबर के अंत तक चुनाव संभव

0
155

हैदराबाद। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव करवाने और चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग राज्य में अपनी टीम भेजेगा। सूत्रों के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं कि तेलंगाना में नवंबर के आखिरी दिनों से पहले चुनाव संभव नहीं हैं। अब तक विधानसभा चुनाव को तैयार अन्य चार राज्यों से पहले यहां वोटिंग की बात कही जा रही थी। कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने विधानसभा भंग कर पहले चुनाव का रास्ता बना दिया है। इससे पहले तेलंगाना में चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले थे।
Elections in Telangana will take 11 for the preparation of the EC team, possible by the end of November
तेलंगाना में चुनावी तैयारियां करने और संबंधित जिम्मेदारियां देने में करीब 28 दिनों का वक्त लगेगा। इसके बाद ही चुनाव को घोषणा की जा सकती है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2001 में चुनाव आयोग को दिए गए निर्देश के अनुसार चुनावी घोषणा और मतदान के बीच अधिकतम 21 दिनों का अंतर होना चाहिए। इस हिसाब से देखा जाए तो अक्टूबर के अंत में नॉटिफिकेशन जारी हो सकता है। अगले 10 दिन तक नामांकन और 14 दिनों की कैंपेनिंग के बाद मतदान का वक्त आने तक नवंबर के आखिरी दिन आ चुके होंगे।

आयोग के एक कर्मचारी ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में चुनाव 15 दिसंबर तक हो जाने चाहिए और तेलंगाना चुनाव भी इन चारों राज्यों के साथ आयोजित किए जा सकते थे। आयोग के पास 5 मार्च, 2019 तक नई तेलंगाना विधानसभा तैयार करने का समय है, इस तरह जल्द चुनाव की स्थिति में राज्य सरकार की अवधि को कम करने की आवश्यकता है। इस तरह जल्द से जल्द चुनाव की स्थिति में भी तेलंगाना इन चारों राज्यों के साथ ही मतदान के लिए तैयार हो पाएगा।

11 सितंबर को आएगी आयोग की टीम
बता दें, चुनाव आयोग ने बयान में कहा कि उपचुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा की अगुआई वाली एक टीम 11 सितंबर को हैदराबाद आएगी। यह टीम राज्य की ‘चुनावी तैयारी के बारे में स्थिति का आकलन’ करने के लिए यहां आएगी। पूरा कमिशन भी इसके बाद यहां दौरा करेगा। बता दें, तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने विधानसभा को भंग कर जल्द चुनाव की मांग की है। माना जा रहा था कि तेलंगाना में भी इसी साल चार राज्यों के साथ चुनाव हो सकते हैं लेकिन आयोग ने कहा था यह तय नहीं है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने इसपर कहा था कि इस पर आकलन किया जाएगा कि चारों राज्यों के साथ तेलंगाना में भी चुनाव हो सकते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, ‘अभी इसको लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है। सबसे पहले चुनाव आयोग तेलंगाना मुख्य निर्वाचन अधिकारी से चुनाव की तैयारियों का ब्यौरा लेगा। उसके बाद चुनाव कब होंगे इस पर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद आॅफिशल आॅडिट होगा और कमिशन इसके बाद देखा।’