बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक बार 5 साल का कार्यकाल पूरा करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की अस्थिरता को लेकर कोई सवाल ही नहीं है। कुमारस्वामी ने जोर देकर कहा कि पूरे 5 साल तक उनकी सरकार चलेगी। 100 दिन से अधिक कांग्रेस के साथ इस असंभव गठबंधन की अगुवाई करने वाले कुमारस्वामी इस दावे के साथ काफी सहज भी दिखे।
Karnataka CM claims: The government does not have instability, will complete 5 years
यह इसलिए भी अहम है क्योंकि कुछ दिन पहले ही कुमारस्वामी ने यह आशंका जाहिर की थी कि उनकी सरकार को गिराने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि जुलाई महीने में अपने एक भावुक बयान में सीएम कुमारस्वामी ने कहा था कि गठबंधन की सरकार चलाना उनके लिए विषपान करने जैसा है। यही नहीं इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे। उन्होंने कहा था कि वह वर्तमान हालात से खुश नहीं हैं और वह विषकंठ बनकर जहर पी रहे हैं।
गठबंधन को लेकर उठता रहता है सवाल
कुमारस्वामी के इस दावे के बावजूद आज भी कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर जब-तब सवाल उठते रहते हैं। पिछले दिनों ही पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने यह बयान देकर गठबंधन के सामने असहज स्थिति पैदा कर दी थी कि वह एक बार फिर सीएम बन सकते हैं।
दरअसल, जेडीएस से ही अलग होकर कांग्रेस में शामिल हुए सिद्धारमैया नई सरकार के गठन के बाद से ही ऐसे संकेत भी देते रहे हैं। कुमारस्वामी सरकार के गठन के साथ ही सिद्धारमैया की नाराजगी सामने आ गई थी। हालांकि कांग्रेस सिद्धारमैया के बयान पर बचाव करती नजर आती है। कांग्रेस का कहना है कि दोबारा सीएम बनने के सिद्धारमैया के बयान को गलत संदर्भ में देखा गया।
सितंबर के तीसरे सप्ताह में कैबिनेट विस्तार
उधर, इन सबके बीच कुमारस्वामी सरकार के कैबिनेट विस्तार की भी खबर है। माना जा रहा है कि सितंबर के तीसरे सप्ताह में कैबिनेट विस्तार किया जाएगा जिसमें सात नए मंत्री शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि नए विस्तार में कांग्रेस के छह विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी तो जेडीएस का एक विधायक मंत्री बनेगा। फिलहाल कुमारस्वामी सरकार में 27 मंत्री हैं, जिनमें कांग्रेस के 16 और जेडीएस के 11 मंत्री हैं।