भोपाल। एससी-एसटी एक्ट के विरोध में पूरे देश में सबसे ज्यादा विरोध ग्वालियर-चंबल संभाग में दिखाई दे रहा है। 6 सित बर को भारत बंद के बाद भिंड, मुरैना और ग्वालियर में एक दर्जन से अधिक संगठन बड़ी बैठकें कर बड़े आंदोलन की तैयारियां कर रहे हैं। इस क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं का तीखा विरोध शुरू हो गया है।
Black flags to show Kamal Nath tomorrow in protest against SC ST Act, for bigger movement in Waler-Chambal
शनिवार को ग्वालियर में नागरिकों ने बड़ा मार्च निकाला। एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की। मुरैना में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त भाजपा नेता मुंशीलाल को डेढ़ घंटा बंधक बनाकर रखा। कल सोमवार को कमलनाथ मुरैना पहुंच रहे हैं। आंदोलनकारियों ने कमलनाथ को काले झंडे दिखाने और सभा न करने देने की तैयारी की है।
एससी-एसटी एक्ट को लेकर दो अप्रैल को अनुसूचित जाति के संगठनों ने भारत बंद के दौरान सबसे ज्यादा ताकत ग्वालियर में दिखाई थी। इस दौरान बड़ी हिंसा पहली और कई लोग मारे गए थे। उस आंदोलन की प्रतिक्रिया अब पूरे क्षेत्र में दिखाई दे रही है। ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों में सवर्ण, पिछड़ा वर्ग, अल्पसं यक वर्ग के लोग एकजुट हो रहे हैं।
लगभग एक दर्जन से अधिक संगठनों ने सोशल मीडिया पर ग्रुप बना लिए हैं। इन ग्रुप के जरिए बैठकों और आंदोलन की रूपरेखा बन रही है। इन संगठनों ने प्रबुद्ध नागरिक मंच, रक्षक मोर्चा, करणी सेना, सपाक्स, क्षत्रीय महासभा, ब्राह्मण महासभा, गुर्जर महासभा जैसे संगठन शामिल हैं।
दहशत में नेता
ग्वालियर-चंबल संभाग में भाजपा और कांग्रेस के नेता दहशत में है। पिछले एक सप्ताह से कमरा बैठकों को छोड़कर इस क्षेत्र में किसी दल ने कोई बड़ा आयोजन नहीं किया है। जिन्होंने कार्यक्रम करने का प्रयास किया है उनका जमकर विरोध हो रहा है। शनिवार को कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष मुंशीलाल ने मुरैना के अ बाह कस्बे में पिछड़ा वर्ग स मेलन करने का प्रयास किया तो उन्हें काले झंडे दिखाए, उनके ऊपर चूड़ियां फेंकी गई।
एक घंटे घिरे रहने के बाद जब वे पुलिस की गाड़ी से छुपकर निकलने लगे तो लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर जला हुआ काला तेल फेंका। भाजपा के ही नेता बारेलाल राजपूत के साथ भी यहां ऐसा ही हुआ। क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के नेता दहशत में है और अपनी-अपनी पार्टी से गुहार लगा रहे हैं कि इस मुद्दे पर कोई स मानजनक और समन्वय का तरीका निकाला जाए।
कमलनाथ का होगा विरोध
सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मुरैना में पार्टी की बड़ी सभा करने पहुंच रहे हैं। आंदोलनकारियों ने उन्हें घेरने, उन्हें काले झण्डे दिखाने और उन्हें वापिस भेजने की तैयारी की है। इसे लेकर वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भी शुरू हो गए हैं।