सिंधिया की गैर मौजूदगी में मुरैना में कमलनाथ की सभा, पोस्टरों पर पोती कालिख,गुटबाजी का दिखा असर

0
326

भोपाल। कांग्रेस के भारत बंद के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज चंबल के दौरे पर हैं। वे मुरैना में सभा को संबोधित करेंगे। खास बात यह है कि वे चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया की गैर मौजूदगी में सभा करने जा रहे हैं। कमलनाथ के दौरे के चलते कांग्रेस ने मुरैना को बंद से मुक्त रखा है।
In the absence of Scindia, the meeting of Kamal Nath in Murraya, the grandson on posters, the influence of factionalism
इसके लिए जिला कांग्रेस की ओर से मुरैना बंद को वापस लेने के लिए सूचना जारी की गई। नाथ के दौरे से पहले मुरैना कांग्रेस में गुटबाजी भी देखन को मिली। यहां एससी-एसटी एक्ट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कमलनाथ के पोस्टरों पर कालिख पोत दी। इसे कांग्रेस की आपसी गुटबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है।

ग्वालियर-चंबल अंचल में कमलनाथ का प्रवास ऐसे समय में हो रहा है जब सवर्ण एससी-एसटी एक्ट के विरोध में आंदोलन कर रहा है। यहां हर किसी नेता को काले झंडे दिखाए जा रहे हैं और विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ऐेसे में विरोध के बीच कमलनाथ का मुरैना प्रवास तय होने के बाद सभा स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

जहां सबसे ज्यादा विरोध, वहीं कमलनाथ की सभा
एससी-एसटी एक्ट का सबसे ज्यादा विरोध ग्वालियर-चंबल संभाग के भिंड-मुरैना और ग्वालियर जिले में हो रहा है। पीसीसी अध्यक्ष आज भिंड-मुरैना में सभा करने जा रहे हैं। इन दानों जिलों में सवर्ण एससी-एसटी एक्ट के विरोध में खुलकर सड़क पर उतर आए हैं। ऐसी स्थिति में भाजप नेताओं ने दौरे निरस्त कर दिए हैं। तब कमलनाथ ने सभा करने जा रहे हैं। चूंकि लहार वरिष्ठ विधायक डॉ गोविंद सिंह का गढ़ हैं। वहां उन्होंने सवर्णोँ से किसी तरह का आंदोलन नहीं करने की अपील की है।