पीडीपी ने अनुच्छेद 35 का हवाला देकर पंचायत चुनाव से हटने का किया फैसला

0
412

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नैशनल कॉन्फ्रेंस के बाद अब पीडीपी ने राज्य में पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। पीडीपी ने भी अनुच्छेद 35ए का हवाला देते हुए चुनाव से हटने का फैसला किया। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को पीडीपी की एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद राज्य में अनुच्छेद 35ए को बरकरार रखने का समर्थन किया है। महबूबा ने कहा है कि वह अंतिम सांस तक जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को बनाए रखने की लड़ाई लड़ेंगी, क्योंकि अनुच्छेद 35ए के तहत मिला विशेष दर्जा राज्य के हर व्यक्ति के जीवन से जुड़ा विषय है।
PDP decides to withdraw from Panchayat elections by citing Article 35
श्रीनगर की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महबूबा ने कहा है कि जब तक केंद्र इस विषय पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करता तब तक पीडीपी भी प्रस्तावित पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेगी। इसके अलावा प्रदेश के विशेष दर्जे को बरकरार रखने के लिए हर मोर्च पर लड़ाई जारी रहेगी। महबूबा ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में हाल में बने भय और अनिश्चितता के माहौल के बीच कोई भी चुनाव कराना गलत होगा और इसकी विश्वसनीयता पर सवाल भी खड़े होंगे। ऐसे में पीडीपी ने यह फैसला किया है कि वह इस चुनाव में तब तक उम्मीदवारी नहीं करेगी, जब तक की अनुच्छेद 35ए पर बना अनिश्चितता का माहौल खत्म नहीं हो जाता।

पहले ही लगाई जा रही थीं अटकलें
फारुक के इस ऐलान के बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि पीडीपी भी पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर सकती है, हालांकि पूर्व में महबूबा की पार्टी ने यह मांग की थी कि केंद्र को इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। इसके बाद सोमवार को महबूबा ने पार्टी के कई सीनियर नेताओं के साथ बैठक की और फिर यह ऐलान किया कि पीडीपी भी इन चुनावों में हिस्सा नहीं लेगी।