भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल में 17 सितंबर को एक रोड शो करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर भेल दशहरा मैदान में तैयारियां भी खूब जोर-शो से चल रही है। प्रदेश कांग्रेस के चार सचिवों ने इस रोड शो की तैयारियों के लिए कमर कस ली है और भोपाल में मुस्तैद हैं। इनके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी उठा रहे हैं।
Rahul Gandhi for the first time in road show in Bhopal: Congress ready
राहुल गांधी रोड शो के बाद भोपाल में कांग्रेस के पदाधिकारियों को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में राहुल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ जुटने का मंत्र देंगे।