नई दिल्ली। राफेल डील, बैंक फ्रॉड, तेल के बढ़ते दाम आदि मामलों में हो रही आलोचना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को उन्होंने देशभर के बीजेपी कार्यकतार्ओं से विडियो संवाद किया। कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि असमाजिक तत्वों को अच्छे कामों से परेशानी हो रही है।
Modi’s attack on criticism of opposition: said anti-social elements are having trouble with good work
अच्छे कार्यों की वजह से ही सरकार की आलोचना की जा रही है। पीएम ने कहा कि कृष्ण के जमाने से लेकर आज तक कुछ लोग ऐसे रहे हैं, जो अच्छे कामों से डरते हैं। उनको अंधियारा इतना अच्छा लगता है कि उजाले को दोष देने लग जाते हैं। उन्होंने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘डर का कारण साफ है, बीजेपी सरकार केवल नारे नहीं गढ़ती है, उसे धरातल पर ले आती है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास हमारे लिए नारा कभी नहीं था, यह हमारा प्रेरणा मंत्र है। उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल में यह कहने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘बाकी दलों ने वोट बैंक की राजनीति की है। पार्टियों ने आखों में धूल झोंकी और चुनाव निकाल दिए।’
मेरा बूथ, सबसे मजबूत का दिया नारा
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए इस संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकतार्ओं को ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ नारा भी दिया। गाजियाबाद के एक कार्यकर्ता द्वारा जिक्र करने पर मोदी ने कहा कि 13 सितंबर को ही बीजेपी की संसदीय समिति ने नेतृत्व की जिम्मेदारी मेरे सिर पर दी थी। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी में नाम से नहीं, काम से नेतृत्व तय होता है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता को शीर्ष नेतृत्व का काम केवल बीजेपी में ही दिया जा सकता है। वे चाहे पार्टी अध्यक्ष, मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री हो, सभी ने बूथ स्तर से काम करना शुरू किया था। यहां कोई भी व्यक्ति स्थायी नहीं है। आज मैं जहां हूं, कल कोई और होगा।’
कहा, कांग्रेस के कुछ कार्यकतार्ओं पर दया आती है
कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘पदभार व्यवस्था है पर कार्यभार जिम्मेदारी है। जब तक प्राण है कार्य के प्रति समर्पण बना रहेगा। दूसरे दलों का हाल देखिए। कांग्रेस के कई कार्यकतार्ओं पर दया आती है, उनका संघर्ष और सामर्थ्य एक ही परिवार के काम आ रहा है। अगर एक परिवार के काम नहीं आया तो बाहर कर दिए जाते हैं।’
रहमान, रतिन्दर और रॉबर्ट का जिक्र
स्वच्छता अभियान पर पीएम ने कहा कि हमने नहीं कहा कि हम देश साफ कर देंगे, हमने कहा कि आइए हमारा साथ दीजिए। देखिए, देश ने साथ दिया है। उन्होंने साफ कहा कि संसाधनों पर सभी का समान हक है, न किसी का अधिक न किसी का कम। पीएम ने कहा कि सौभाग्य योजना से बिजली अंधेरे में गुजारा कर रहे रहमान के घर पहुंची है तो रतिन्दर और रॉबर्ट के घर में भी उजाला कर रही है। उज्जवला के तहत 5 करोड़ गरीब बहनों को मुफ्त में गैस का कनेक्शन पानेवालों में सरिता भी है, सबीना भी और साफिया भी है।