पेइचिंग। चीन की एक जानी-मानी मॉडल और स्टार को अधिकारियों ने ‘सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी’ में शून्य प्रतिशत का स्कोर दिया है। इससे इस बात की आशंका बढ़ गई है कि स्टार को अधिकारियों ने हिरासत में रखा है। सरकारी अखबार चाइना डेली के मुताबिक 2014 की हॉलिवुड फिल्म ‘एक्स-मेन: डे आॅफ फ्यूचर पास्ट’ में नजर आईं फैन बिंगबिंग को प्रफेशनल लाइव्स, चैरिटी के कार्य और व्यक्तिगत ईमानदारी के पैमानों पर 100 सिलब्रिटीज की रैंकिंग में सबसे आखिरी पायदान पर रखा गया है।
Chinese star missing in tax investigation
पेइचिंग नॉर्मल यूनिवर्सिटी के ऐकडेमिक्स की तरफ से तैयार की गई 2017-18 के लिए ‘चाइना फिल्म ऐंड टेलिविजन स्टार सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी’ रिपोर्ट को सरकारी मीडिया जोरशोर से शेयर कर रहा है। चीन की इस बेस्ट-पेड ऐक्टर को जीरो रेटिंग ऐसे वक्त में मिला है, जब 4 महीने पहले ही एक टीवी प्रेजेंटर ने उन पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया था। हालांकि बिंगबिंग के स्टूडियो ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया था लेकिन चीन के इंटरनेट यूजर्स टैक्स चोरी के आरोपों और जीरो सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी रेटिंग को एकसाथ जोड़कर देख रहे हैं।
टैक्स चोरी के आरोपों के बीच चीन की स्टार बैन बिंगबिंग रहस्यमय ढंग से गायब हो गईं। उन्हें 1 जुलाई के बाद से नहीं देखा गया है। तब उन्होंने बच्चों के एक अस्पताल का दौरा किया था। एक सिंगर और मॉडल के तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाने वाली फैन बिंगबिंग हॉलिवुड फिल्म एक्स-मेन में ब्लिंक के किरदार के लिए मशहूर हैं। वह चीन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐक्टर्स में से एक हैं।
2015 में एक फैशन शो के दौरान बिंगबिंग
पिछले हफ्ते सरकारी प्रकाशन सिक्यॉरिटी डेली ने रिपोर्ट दी थी कि ऐक्टर को अधिकारियों ने ‘अंडर क्रंट्रोल रखा है और वह कानूनी फैसले को मंजूर कर लेंगी।’ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कथित टैक्स चोरी का मामला तो अभी महज शुरूआत भर है। हालांकि प्रकाशन के कुछ घंटों बाद ही यह स्टोरी हटा ली गई थी।