सैन फ्रांसिस्को। डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर गूगल के एंप्लॉयी से लेकर सीनियर एग्जिक्युटिव तक परेशान हो गए थे। यह बात एक विडियो में सामने आई है जिसे एक न्यूज वेबसाइट ने लीक किया है। विडियो में गूगल के को-फाउंडर सर्गी ब्रिन कहते दिख रहे हैं- एक इमिग्रेंट और रिफ्यूजी के नाते मैं इस चुनाव को बेहद दुखद मानता हूं।
Donald Trump got upset when he won the elections
‘ट्रम्प का कद घटाने की कोशिश’: गूगल के एग्जीक्यूटिव्ज की बातचीत का विडियो ब्रीटबर्ट न्यूज ने जारी किया। रिपब्लिकंस का कहना है कि गूगल ट्रंप को कमतर दिखाने की कोशिश कर रहा है। कुछ अफसरों ने मामले की जांच कराने का भी सुझाव दिया। डॉनल्ड ट्रंप जूनियर ने ट्वीट किया- सर्च की जा रही चीजों पर उनका (गूगल) 91% नियंत्रण रहता है। वे ही तय करते हैं कि लोग क्या देखें। अगर ये मोनोपॉली नहीं है तो फिर क्या है? वहीं ट्रंप के कैंपेन मैनेजर ब्रेड पार्स्केल ने कहा- गूगल को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि इसे (विडियो को) देश के लिए धमकी क्यों न माना जाए? पार्स्केल ने ट्वीट किया- संसद में सुनवाई हो, जांच हो।