अखिलेश का मोदी पर हमला: बोले- अगर भाजपा को नहीं हराया तो ढूंढ़नी होगी नाली और कढ़ाई

0
219

इटावा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी की सामाजिक न्याय एवं प्रजातंत्र बचाओ, देश बचाओ साइकल रैली में शुक्रवार को सैफई में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘2019 के संसदीय चुनाव में यदि भारतीय जनता पार्टी को पछाड़ने में कामयाब नहीं हुए तो हम सभी को पकौड़े बेचने पड़ेंगे। प्रधानमंत्री कहते हैं कि नाली से गैस निकलती है, जो लोगो को रोजगार देती है।’
Attack on Akhilesh Modi: Say, if you do not beat the BJP then you will be searching for drain and embroidery.
अखिलेश यादव यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने कहा, ‘2019 हमारे आप के लिए अच्छा है लेकिन यदि इस संसदीय चुनाव मे हम और आप कामयाब नहीं हुए तो ढूंढ लेना एक नाली और कढ़ाई, जिस पर पकौड़े बनाने का काम हम मिलकर करेंगे।’ उन्होंने कहा कि यह यात्रा जो यहां से शुरू हुई है, वह अब रूकने वाली नहीं है। यह यात्रा दिल्ली तक जाएगी। अखिलेश ने कहा, ‘बीजेपी न केवल देश के लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है बल्कि इसको खत्म करने मे जुट गई है इसलिए हमारी यह यात्रा लोकतंत्र को बचाने की यात्रा है।’

एसपी अध्यक्ष ने कहा कि यदि बीजेपी की सरकार दोबारा सत्ता में आ गई तो इसके लोग लोकतंत्र को समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि जब हम लोग 2017 के विधानसभा चुनाव में विकास की बात कर रहे थे, तब बीजेपी के लोग लोगों को बहका रहे थे और इसमें वे सफल भी हो गये। इस बार वे सफल नहीं हो सकेंगे। जनता अब बीजेपी को जान चुकी है। बीजेपी जनता से लगातार झूठ बोल रही है।

अखिलेश ने कहा कि हमें खुशी है कि लोग गाजीपुर से चलकर यहां आए हैं। लोग आगरा, लखनऊ एक्सप्रेस-वे के बारे में बात कर रहे हैं कि सड़क हो तो ऐसी हो। उन्होंने कहा कि गाजीपुर बलिया तक की जो सड़क अधूरी रह गई है, उसे आने वाले समय में समाजवादी लोग ही बनवाने का काम करेंगे।

पूर्व सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा दलित और बैकवर्ड नौजवानों से नौकरी छीनी हैं। लोग अपना हक मांग रहे है लेकिन यह बीजेपी सरकार देने के लिए तैयार नही हैं। आने वाले समय में जब फिर से एसपी सरकार बनेगी तो पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही पुलिस की भर्ती की जाएगी।