उत्तर कोरिया को लेकर मून बोले: कहा- किम मिसाइल प्रक्षेपण केन्द्र को नष्ट करने सहमत

0
265

प्योंगयांग। नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग पर इस वक्त पूरे देश की नजर है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मू-जे-इन तीन दिवसीय शिखर वार्ता में परमाणु निरस्त्रीकरण समेत कई और मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। मून ने बुधवार को नॉर्थ कोरिया द्वारा परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाने का ऐलान किया।
Moon speaks about North Korea: Said – Kim agrees to destroy Missile launch center
मून ने कहा कि नॉर्थ कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मौजूदगी में मिसाइल इंजन टेस्ट साइट तोंगचांग-री और मिसाइल प्रक्षेपण केन्द्र को पूरी तरह से ध्वस्त करने और लॉन्च पैड नष्ट करने के लिए सहमति दे दी है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए किम ने अपनी प्रतिबद्धता के तहत यह फैसला किया है।

दोनों कोरियाई नेताओं ने एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर भी किए, लेकिन उसकी सभी डिटेल्स अभी साझा नहीं की गई हैं। मून ने कहा, ‘कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिरता और शांति के लिए किम जोंग-उन ने फैसला किया है कि अगर अमेरिका औपचारिक उपायों का ऐलान करता है तो फिर उत्तरी कोरिया के प्रमुख न्योंगबॉन परमाणु कॉम्प्लेक्स को पूरी तरह से निष्क्रिय करने की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं।’

प्योंगांग में दूसरे दिन की वार्ता के बाद मून और किम ने जॉइंट स्टेटमेंट पर हस्ताक्षर किए। दशकों से चल रही दुश्मनी को खत्म करने की दिशा में दोनों देश 2032 के समर ओलिंपिक की संयुक्त मेजबानी के लिए भी तैयार हैं। दोनों देशों की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इस दिशा में हम कुछ सकारात्मक पहल करना चाहते हैं। दोनों कोरियाई देशों के डिफेंस चीफ ने भी संयुक्त पत्र पर हस्ताक्षर किए। बुधवार की शाम तक इसके डिटेल साझा किए जा सकते हैं।