भोपाल। ग्लोबस ग्रीन एकड़ फेस-2 में पहली बार गणेशजी की स्थापना हुई। महाआरती के अवसर पर वहां रहने वाली महिलाओं ने पार्वती का रूप धारण कर भगवान गणेशजी की आरती करी और उसके साथ नृत्य भी किया। विशेष रूप से भाग लेने वाली पूनम असनानी, वैशाली वाधवानी, समृद्धि मेघानी, काया किंगरानी ने मुख्य रूप से भाग लिया। इस अवसर पर रहवासियों ने सभी लोगों का ताजियां बजाकर हौंसला बढ़ाया।