इंदौर में महापौर सहित अधिकारियों ने जमकर उड़ाई यातायात की धज्जियां, लोग होते रहे परेशान

0
395

इंदौर। शहर में अनंत चतुर्दशी के दिन निकलने वाली झांकियों की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है. इसके लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने गुरुवार को शहर के मार्गों का दौरा किया. लेकिन जिन अधिकारियों पर नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी है, वही दौरे के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
Officials, including mayor in Indore, were rude to traffic, people were worried
दरअसल, शहर के मार्गों के दौरे के लिए निगम अधिकारियों ने एक सिटी बस किराए पर लिया, जिसमें सवार होकर महापौर, डीआईजी, कलेक्टर और निगमायुक्त शहर के दौरे पर निकले, लेकिन जिस बस में शहर के बड़े अधिकारी सवार होकर निकले थे, उसी बस को वन-वे में घुसा दिया गया. जबकि यह नियम के विरुद्ध है. उसके बाद भी शहर के सबसे व्यस्त मार्ग एमजी रोड पर बस करीब एक किलोमीटर से अधिक गलत दिशा में चलती रही.

वहीं बस की वजह से सड़क पर आम लोगों को परेशानी होती रही. आम लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते अधिकारियों को देख अचंभे में थे, कि जो दूसरों को नियम-कानून का पाठ पढ़ाते हैं, वही ऐसी हरकतें कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान गलत दिशा में जाती हुई बस को देखने के बाद भी कोई भी अधिकरी कुछ नहीं बोला. वहीं इस पूरी घटना को हमारे सहयोगी ने कैमरे में कैद कर लिया.